×

KL Rahul ने की वीरेंद्र सहवाग की बराबरी, अब सिर्फ गावस्कर के इस बड़े रिकॉर्ड से हैं पीछे

लीड्स टेस्ट में बल्ले से शानदार शतक लगाकर केएल राहुल ने कमाल कर दिया है. राहुल इस शतक के साथ सुनील गावस्कर के खास क्लब में शामिल हो गए हैं.

KL Rahul Enters in This Elite List: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला लीड्स टेस्ट में जमकर चला है. उन्होंने लीड्स की दूसरी पारी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 137 रन की पारी खेली.

अपनी इस शानदार पारी के बदौलत केएल राहुल भारत के उन दिग्गज सलामी बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में सेना देशों (साउथ अफ्रीका, इंगलैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाया है.

Sunil-Gavaskar

1. सुनील गावस्कर

इस खास लिस्ट में भारत के पूर्व महान दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर का नाम पहले नंबर पर आता है. सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में 57 पारियां सेना देश में खेली. इसमें उन्होंने 19 बार टेस्ट में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है.

TRENDING NOW


2. केएल राहुल

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं. केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 42 पारियां सेना देश में खेली है. इसमें उन्होंने 9 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है.

Vijay batting during a Test match

3. मुरली विजय

मुरली विजय का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. मुरली विजय ने अपने टेस्ट करियर में 42 पारियां सेना देशों में खेली थी. इसमें उन्होंने 9 बार 50+ का स्कोर बनाया था.

4. वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टीम के पूर्व स्टार सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में 49 पारियां सेना देश में खेली है. इसमें उन्होंने 9 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है.

trending this week