×

ODI इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले टॉप-5 गेंदबाज

टॉप- 5 गेंदबाजों की लिस्ट में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है. श्रीलंका के दिग्गज इस लिस्ट में टॉप पर हैं.

Muttiah Muralitharan

(Image credit-ICC X)

श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी वनडे में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने के मामले में टॉप पर हैं, टॉप-5 में श्रीलंका और पाकिस्तान के दो-दो गेंदबाज शामिल हैं.

01. मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में टॉप पर हैं. 1993 में वनडे डेब्यू करने वाले मुरलीधरन साल 2011 में आखिरी बार वनडे खेलते नजर आए थे. मुरलीधरन ने 350 मुकाबलों की 341 पारियों में 18,811 गेंदें (3135.1 ओवर) डाली. उन्होंने वनडे में 534 विकेट लिए हैं और वह वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मुरलीधरन ने अपने वनडे करियर में 198 मेडन ओवर फेंके थे.

02. वसीम अकरम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम मुथैया मुरलीधरन के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 356 मैच की 351 पारियों में 18,186 (3031 ओवर) गेंदे डाली थी. 1984 में वनडे डेब्यू करने वाले वसीम अकरम साल 2003 में आखिरी बार वनडे खेलते नजर आए थे. वसीम अकरम के नाम वनडे में 237 मेडन ओवर है. अकरम के नाम 502 विकेट है.

TRENDING NOW


03. शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने 398 वनडे मैच की 372 पारियों में 17,670 गेंदें (2945 ओवर) फेंकी थी और वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उनके नाम वनडे में 76 मेडन ओवर है. पाकिस्तान के इस खिलाड़ी के नाम 395 विकेट है. शाहिद अफरीदी ने 1996 में वनडे में डेब्यू किया था और 2015 में अपना आखिरी मुकाबला खेला था.

04. चामिंडा वास

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज चमिंडा वास इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. 1994 में डेब्यू करने वाले चामिंडा वास ने 2008 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. उन्होंने 322 मैच की 320 पारियों में 15,775 गेंदें (2629.1 ओवर) फेंकी थी. उन्होंने 279 मेडन ओवर फेंका था, उनके नाम वनडे में 400 विकेट है.

05. शॉन पोलॉक

वनडे में सबसे ज्यादा गेंद डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के शॉन पोलॉक पांचवें नंबर पर हैं. शॉन पोलॉक ने 303 मैच की 297 इनिंग में 15712 गेंदें (2618 ओवर) फेंकी है. उनके नाम वनडे में 393 विकेट है. शॉन पोलॉक ने 1996 में वनडे डेब्यू किया था और आखिरी बार 2008 में खेलते नजर आए थे.

trending this week