×

टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले प्लेयर्स, द वॉल हैं सबसे आगे

Most Balls Faced in Test Career: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट...

Rahul Dravid

Most Balls Faced in Test Career: टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाजों का असली टेस्ट होता है. इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों के संयम की पूरी परीक्षा होती है. हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने बल्लेबाजी में पूरे करियर गजब का संयम दिखाते हुए सबसे ज्यादा गेंद का सामना किया है.

Rahul Dravid

1. राहुल द्रविड़ (भारत)

भारतीय टीम के वर्ल्ड कप विनिंग कोच और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इस खास लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं. राहुल टेस्ट में लंबे समय तक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. इसलिए उन्हें द वॉल भी कहा जाता था. 164 टेस्ट मैच के अपने करियर में राहुल ने 31258 गेंदें खेली थी. इसमें राहुल ने 36 सेंचुरी और 63 हाफ सेंचुरी की मदद से 13288 रन बनाए थे. टेस्ट में गेंद सामना करने में राहुल सबसे आगे हैं.

Sachin-tendulkar

2. सचिन तेंदुलकर (भारत)

राहुल द्रविड़ के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम है. सचिन ने 200 टेस्ट मैच के अपने करियर में 29437 गेंद का सामना किया था. सचिन ने इस दौरान 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15921 रन बनाए थे.

Jacque Kallis

TRENDING NOW


3. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. कैलिस ने अपने टेस्ट करियर में 28903 गेंद का सामना किया था. कैलिस ने टेस्ट में 45 शतक और 58 अर्धशतक के साथ 13289 रन बनाए थे.

Shivnarayan-Chandrapaul

4. शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने अपने टेस्ट करियर में 27395 गेंद खेली थी. चंद्रपॉल ने 30 सेंचुरी और 66 हाफ सेंचुरी की मदद से 11867 रन बनाए थे.

allan border

5. एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एलेन बॉर्डर लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं. एलन बॉर्डर ने 27002 गेंद टेस्ट में खेली थी. बॉर्डर ने 27 शतक और 63 अर्धशतक की मदद से 11174 रन बनाए थे.

trending this week