×

T20I में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें, जानें भारत की पोजिशन

टी-20 मेंस इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट...

Spain cricket team

(Image credit- Cricket España)

टी-20 मेंस इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम की लिस्ट में पहले पायदान पर स्पेन की टीम ने कब्जा कर लिया है.

01. स्पेन (14 जीत)

स्पेन की टीम इस लिस्ट में टॉप पर है. यूरोप टी20 विश्व कप सब रीजनल क्वालीफायर सी में ग्रीस पर 7 विकेट से जीत के साथ स्पेन ने टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 14वीं जीत दर्ज की. स्पेन अब टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है. स्पेन ने मलेशिया को पीछे छोड़ दिया. (Image credit- Diana Oros (ECN)

02. मलेशिया (13 जीत)

मलेशिया के नाम लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड है. मलेशिया ने टीम ने साल 2022 में यह कारनामा किया है और वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. (Image credit-Malaysia Cricket)

TRENDING NOW


03. बरमुडा (13 जीत)

बरमुडा की टीम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. बरमुडा की टीम ने 11 नवंबर 2021 से 04 अक्टूबर 2023 के बीच लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं. (Image credit- Bermuda Cricket Board)

04. अफगानिस्तान (12 जीत)

अफगानिस्तान की टीम ने टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 12 मैच जीते हैं. अफगानिस्तान ने 05 फरवरी 2018 से 15 सितंबर 2019 के बीच लगातार मुकाबले जीते हैं. अफगानिस्तान की टीम टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम की लिस्ट में चौथे नंबर पर है. (Image credit- Afghanistan Cricket Board)

05. रोमानिया (12 जीत)

रोमानिया की टीम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. रोमानिया की टीम ने 17 अक्टूबर 2020 से 05 सितंबर 2021 के बीच लगातार 12 मुकाबले जीते हैं. (Image credit- Romania Cricket)

06. भारत (12 जीत)

टीम इंडिया ने 03 नवंबर 2021 से 27 फरवरी 2022 के बीच लगातार 12 मुकाबले जीते हैं. भारतीय टीम टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम की लिस्ट में छठे नंबर पर है. (Image credit- BCCI)

trending this week