×

वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले टॉप-5 कप्तान, रोहित शर्मा के नाम 'अनचाहा' रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने एक बार फिर टॉस गंवाया. भारतीय टीम वनडे में लगातार 14 टॉस हार चुकी है.

Rohit sharma

Rohit sharma

Most consecutive tosses lost by a captain in ODIs: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. रोहित शर्मा वनडे में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने नीदरलैंड के पीटर बोरेन की बराबरी कर ली है. वनडे में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान…

brain-lara
brain-lara

01. ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. ब्रायन लारा ने सबसे ज्यादा लगातार 12 टॉस हारे थे. ब्रायन लारा ने अक्टूबर 1998 से मई 1999 के बीच लगातार 12 मैच में टॉस गंवाया था.

Peter Borren
(Image credit- ICC X)

02. पीटर बोरेन

नीदरलैंड्स के पीटर बोरेन का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने लगातार 11 टॉस हारे थे. पीटर बोरेन को मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच लगातार 11 मुकाबले में टॉस में हार मिली थी.

Rohit-Sharma

TRENDING NOW

03. रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. रोहित शर्मा ने लगातार 11 टॉस हारे हैं. रोहित शर्मा ने नवंबर 2023 से मार्च 2025 के बीच खेले गए मैच में लगातार 11वां टॉस गंवाया है.

Eoin-Morgan
Eoin-Morgan

04. इयोन मॉर्गन

इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. इयोन मॉर्गन ने लगातार नौ मैच में टॉस गंवाया है.

Jos Buttler
(Image credit- X)

05. जोस बटलर

इंग्लैंड के जोस बटलर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. जोस बटलर ने लगातार नौ मुकाबले में टॉस हारे हैं.

trending this week