×

ODI में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान, रोहित शर्मा टॉप पर पहुंचे

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टॉस गंवाया. टीम इंडिया लगातार 15वां टॉस हारी है.

Rohit-Sharma

Rohit-Sharma

Most consecutive tosses lost by a captain in ODIs: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने एक बार फिर टॉस गंवाया. भारतीय टीम लगातार 15वां टॉस वनडे में हारी है. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम भी अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. रोहित शर्मा वनडे में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान बन गए हैं. वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान…

india vs australia champions trophy semi final pitch report and weather Report
indian team with captain rohit Sharma

01. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा वनडे में सबसे ज्यादा लगातार टॉस हारने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा ने नवंबर 2023 से मार्च 2025 के बीच कुल 12 टॉस गंवाए हैं. रोहित ने वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है.

Brian-Lara
Brian-Lara

02. ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. ब्रायन लारा ने भी लगातार 12 टॉस हारे थे. ब्रायन लारा ने अक्टूबर 1998 से मई 1999 के बीच लगातार 12 मैच में टॉस गंवाया था.

Peter boren
Peter boren

TRENDING NOW


03. पीटर बोरेन

नीदरलैंड्स के पीटर बोरेन का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने लगातार 11 टॉस हारे थे. पीटर बोरेन को मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच लगातार 11 मुकाबले में टॉस में हार मिली थी.

Eoin-Morgan
Eoin-Morgan

04. इयोन मोर्गन

इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. इयोन मॉर्गन ने लगातार नौ मैच में टॉस गंवाया है.

Jos Buttler said playing in India is helpful for Champions Trophy Preparations
Jos Buttler said playing in India is helpful for Champions Trophy Preparations

05. जोस बटलर

इंग्लैंड के जोस बटलर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. जोस बटलर ने लगातार नौ मुकाबले में टॉस हारे हैं.

trending this week