×

IPL में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान, टॉप पर नहीं हैं धोनी

श्रेयस अय्यर ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में बतौर कप्तान लगातार आठ मुकाबले जीते.

Most consecutive wins as an IPL captain

(Image credit- X)

Most consecutive wins as an IPL captain: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें शनिवार को आमने-सामने हुई. इस मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही लगातार आठ मैच बतौर कप्तान जीतने वाले अय्यर की जीत पर ब्रेक पर लग गया. पंजाब किंग्स को आईपीएल में पहली हार का सामना करना पड़ा है.

PBKS VS RR
(Image credit- IPL X)

श्रेयस अय्यर आईपीएल में बतौर कप्तान लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में शामिल हैं. वह इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी से आगे हैं. आईपीएल में बतौर कप्तान लगातार सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाले कप्तान…

Gautam Gambhir
(Image credit-X)

01. गौतम गंभीर

आईपीएल में बतौर कप्तान लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में गौतम गंभीर का नाम टॉप पर है. गौतम गंभीर ने केकेआर के कप्तान के रुप में साल 2024-15 के बीच लगातार 10 मुकाबले जीते थे. 2024 में केकेआर की टीम ने खिताब पर कब्जा किया था.

Shane Warne RR
(Image credit- X)

TRENDING NOW


02. शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया दिग्गज शेन वॉर्न इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं. शेन वॉर्न ने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान पर तौर पर आईपीएल में लगातार आठ मुकाबले जीते थे. साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल खिताब जीता था.

Shreyas-iyer
Shreyas-iyer

03. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. श्रेयस अय्यर ने साल 2024 से 2025 के बीच आईपीएल में बतौर कप्तान आठ मुकाबले जीते हैं. अय्यर 2024 में केकेआर के कप्तान थे और केकेआर ने साल 2024 में आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया था.

MS Dhoni
(Image credit- PTI)

04. महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. धोनी ने साल 2013 में आईपीएल में बतौर कप्तान लगातार सात मुकाबले जीते थे. हालांकि इस सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स को फाइनल में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

trending this week