×

टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप- 5 में दो भारतीय खिलाड़ी हैं

team india

(Image credit-X)

टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप- 5 में दो भारतीय खिलाड़ी हैं. राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने का रिकॉर्ड है.

01. राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में टॉप पर हैं. राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने टेस्ट में कुल 31258 गेंदों (लगभग 5209 ओवर) का सामना किया है. (Image credit-ICC X)

02. सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर और भारत के महान सचिन तेंदुलकर टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने 29437 गेंदों (लगभग 4906 ओवर) का सामना किया है. (Image credit-ICC X)

TRENDING NOW


03. जैक कैलिस

मास्टर ब्लास्टर और भारत के महान सचिन तेंदुलकर टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने 29437 गेंदों (लगभग 4906 ओवर) का सामना किया है. (Image credit-ICC X)

04. शिवनारायण चंद्रपाल

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. शिवनारायण चंद्रपाल ने 164 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने कुल 27395 गेंदों (लगभग 4565 ओवर) का सामना किया है. (Image credit-ICC X)

05. एलन बॉर्डर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एलन बॉर्डर टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. एलन बॉर्डर ने 156 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने 27002 गेंदों (लगभग 4500 ओवर) का सामना किया है. (Image credit-ICC X)

trending this week