×

ICC के लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज, भारतीयों का है जलवा

सीमित ओवरों के आईसीसी के इवेंट्स में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर दिखता है. और कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल.

Most Hundred ICC Events Rohit Sharma

Most Hundred ICC Events Rohit Sharma

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं है. एक महीने से भी कम के वक्त में यह टूर्नमेंट शुरू हो जाएगा. और भारतीय टीम को उम्मीद होगी कि उसके कप्तान रोहित शर्मा यहां पर बल्ले से धमाल मचाएं. बात अगर आईसीसी टूर्नमेंट के सीमित ओवरों के फॉर्मेट यानी वनडे वर्ल्ड, टी20 वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो रोहित सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. यानी यहां इनका फॉर्म कमाल का रहता है. एक नजर डालते हैं आईसीसी के सीमित ओवरों के फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों पर.

रोहित शर्मा

भारत के कप्तान रोहित शर्मा कुल मिलाकर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. रोहित ने 85 मैचों की 82 पारियों में 8 सेंचुरी लगाई हैं. रोहित ने 46.80 के औसत से 3276 रन बनाए हैं. उन्होंने इसके साथ ही 22 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं. रोहित का स्ट्राइक रेट 109.46 का है.

सौरभ गांगुली

भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 34 मैचों की 32 पारियों में 7 सेंचुरी और छह हाफ सेंचुरी लगाई हैं. गांगुली का औसत 61.88 का रहा. उनका स्ट्राइक रेट 79.64 का था. गांगुली ने अपने करियर में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेला.

TRENDING NOW


क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने 85 मैचों की 82 पारियों में 7 सेंचुरी लगाई हैं. गेल ने 14 हाफ सेंचुरी भी लगाई. गेल का स्ट्राइक-रेट 102.25 का रहा. उनका बल्लेबाजी औसत 38.71 का रहा.

सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 61 मैचों की 58 पारियों में 7 सेंचुरी लगाईं. उन्होंने 16 हाफ सेंचुरी भी जड़ी. सचिन ने 52.28 के औसत से 2719 रन बनाए.

शिखर धवन

धवन का आईसीसी टूर्नमेंट में रिकॉर्ड हमेशा अच्छा रहा है. उन्होंने 27 मैचों की 27 पारियों में 6 सेंचुरी लगाई हैं. इसके साथ ही उन्होंने चार हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं. धवन ने आईसीसी टूर्नमेंट में 1312 रन बनाए हैं. उनका औसत 50.46 का रहा है.

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. पोंटिंग ने 70 मैचों की 66 पारियों में 6 सेंचुरी और 10 हाफ सेंचुरी लगाईं. पोंटिंग का बल्लेबाजी औसत 41.7 का रहा. उनका स्ट्राइक रेट 79.77 का रहा.

कुमार संगाकारा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने 90 मैचों की 86 पारियों में 6 सेंचुरी लगाईं. उनका बल्लेबाजी औसत 40.50 का रहा. संगाकारा ने आईसीसी टूर्नमेंट में 2876 रन बनाए.

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. वॉर्नर ने 74 मैचों की 74 पारियों में 6 शतक लगाए. उन्होंने 110.87 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. वॉर्नर का बल्लेबजी औसत 38.22 का रहा है.

trending this week