×

2022 के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी, गिल ने सबको पछाड़ा

इस लिस्ट में शुभमन गिल ने विराट कोहली, जो रूट जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है.

Shubman Gill

(Image credit- BCCI x)

Most International Centuries since 2022: भारतीय टीम के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में शानदार शतक लगाया है. गिल शतक के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में 2022 के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल (टेस्ट, वनडे और टी20) सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

1. शुभमन गिल (भारत)

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार 119 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. यह 2022 के बाद शुभमन गिल का 12वां इंटरनेशनल शतक है. वह 2022 के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

2. बाबर आजम (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. बाबर आजम ने 2022 के बाद से 11 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं. हालांकि बाबर आजम पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं.

TRENDING NOW


3. जो रूट (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. जो रूट ने 2022 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 11 शतक लगाए हैं. रूट लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.

Virat Kohli

4. विराट कोहली (भारत)

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस खास लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं. विराट कोहली ने 2022 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 शतक लगाए हैं.

Travis Head

5. ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड पिछले कुछ समय से कमाल की फॉर्म में रहे हैं. हेड ने साल 2022 के बाद से अब तक 9 शतक लगाए हैं. हेड इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं.

trending this week