×

नंबर 1- नंबर 11, इंटरनेशनल क्रिकेट में बैटिंग पोजिशन के अनुसार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स

इंटरनेशनल क्रिकेट में बैटिंग पोजिशन (नंबर-1 से नंबर-11) के अनुसार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं.

Most runs

(Image credit-X)

Most International runs at each batting Position: इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में नंबर 1 से लेकर 11 तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल, रिकी पोटिंग जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में भारत का दो बल्लेबाज शामिल है.

01. क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर 1 पर कायम हैं. उन्होंने 384 पारियों में 14582 रन बनाए हैं. (Image credit-ICC X)

02. सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर नंबर 2 बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक रन बनाए हैं. उन्होंने 295 पारियों में 13710 रन बनाए हैं. (Image credit-ICC X)

TRENDING NOW


03. रिकी पोंटिंग

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 540 पारियों में 22869 रन बनाए हैं. (Image credit-ICC X)

04. माहेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन हैं. उन्होंने 427 पारियों में 16838 रन बनाए हैं. (Image credit-ICC X)

05. स्टीव वॉ

इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में नंबर 5 पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में स्टीव वॉ टॉप पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने 277 पारियों में 10871 रन बनाए हैं. (Image credit-ICC X)

06. एमएस धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शीर्ष स्कोरर हैं. भारत के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 186 पारियों में 6006 रन बनाए हैं, वह तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं. (Image credit-ICC X)

07. कपिल देव

भारत के पहले विश्व कप विजेता भारतीय कप्तान कपिल देव सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाए हैं. उन्होंने 173 पारियों में 4360 रन बनाए थे. (Image credit-ICC X)

08. डेनियल विटोरी

न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी ने 138 पारियों में 3154 रन बनाए हैं. वह आठवें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. (Image credit-ICC X)

09. स्टुअर्ट ब्रॉड

इस लिस्ट में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम भी है. उन्होंने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 122 पारियों में 1834 रन बनाए हैं. (Image credit-ICC X)

10. वकार युनिस

पाकिस्तान के दिग्गज वकार यूनिस का नाम भी इस लिस्ट में है. वकार युनिस ने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 111 पारियों में 974 रन बनाए हैं. (Image credit-ICC X)

11. जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11वें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 247 पारियों में 850 रन बनाए हैं. (Image credit-ICC X)

trending this week