×

घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी, भारत का है दबदबा

इस लिस्ट में भारत के दो बड़े नाम शामिल हैं. जिसमें एक अभी भी भारत के लिए क्रिकेट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Image Credit: BCCI X

Most International Runs At Home: क्रिकेट में शुरुआत से बल्लेबाज का जलवा देखने को मिलता रहा है. खास तौर पर बल्लेबाज जब अपने घरेलू सरजमीं पर खेलता है तो वह और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं. हम आपको टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं.

1. सचिन तेंदुलकर (भारत)

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. सचिन ने अपने घरेलू धरती भारत में 258 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे. इसमें उन्होंने 42 शतक और 70 अर्धशतक की मदद से 14192 रन बनाए थे.

2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान रिकी पोंटिंग लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. पोंटिंग ने 249 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया में खेले इसमें उन्होंने 36 शतक और 70 अर्धशतक की मदद से 13117 रन बनाए थे.

TRENDING NOW


3. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने अपने करियर में 234 मुकाबले अफ्रीकी सरजमीं पर खेले. इसमें उन्होंने 29 शतक और 75 अर्धशतक की मदद से 12305 रन बनाए.

4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने श्रीलंकाई सरजमीं पर 235 इंटरनेशनल मैच खेले. इसमें उन्होंने 26 शतक और 60 अर्धशतक की मदद से 12043 रन बनाए थे.

5. विराट कोहली (भारत)

लिस्ट में पांचवें नंबर पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नंबर आता है. कोहली ने भारतीय सरजमीं पर अब तक 219 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 38 शतक और 59 अर्धशतक की मदद से 12012 रन बनाए हैं. कोहली जल्द ही इस रिकॉर्ड में संगाकारा और कैलिस को पछाड़ने वाले हैं.

trending this week