×

वनडे के सफल रन चेज में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बैटर्स, भारत का बोलबाला

वनडे फॉर्मेट में सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज...

Image Credit: X

Most ODI Centuries in Successful Run Chases: वनडे में शतक लगाकर टीम को जिताने का सपना हर बल्लेबाज का होता है. अगर उसमें कोई बल्लेबाज शतक लगाने में कामयाब हो जाए तो यह सोने पर सुहागे वाली बात होती है. हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने वनडे में सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाई है.

1. विराट कोहली (भारत)

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं. विराट कोहली ने वनडे में टीम को रन चेज कर मैच जिताते हुए 23 सेंचुरी जड़ी है. इस दौरान उनके बल्ले से 90.40 की औसत से 5786 रन निकले हैं.

2. सचिन तेंदुलकर (भारत)

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वनडे में टीम को जिताते हुए 14 शतक लगाए थे. सचिन ने सफल रन चेज में 55.45 की औसत से 5490 रन बनाए हैं.

TRENDING NOW


3. रोहित शर्मा (भारत)

भारतीय टीम के मौजूदा वनडे कप्तान रोहित शर्मा इस खास लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. हिटमैन ने 12 शतक रन चेज करते हुए टीम इंडिया को जिताए हैं. उन्होंने 64.08 की औसत से 4294 रन बनाए हैं.

4. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने 9 शतक रन चेज में टीम को जीत दिलाते हुए लगाए थे. दिलशान ने 62.23 की औसत से 2614 रन बनाए थे.

5. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 9 सेंचुरी टीम को रन चेज में मैच जिताते हुए वनडे में लगाए थे. जयसूर्या ने 39.92 की औसत से 3633 रन बनाए थे.

trending this week