×

Champions Trophy 2025: भारत ने भेजे हैं सेंचुरी के असली 'चैंपियन', आसपास भी कोई नहीं

चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल आठ टीमों में टीम इंडिया टॉप पर है, जानिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की पोजिशन ?

Team India

(Image credit- BCCI X)

Most ODI centuries of teams: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. आईसीसी के इस मेगा इवेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने वाली टीमों की बात करें तो भारतीय टीम में सबसे ज्यादा शतकवीर हैं. टीम इंडिया के आसपास भी कोई नहीं है.

India
(Image credit- ICC X)

01. भारत

चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम सबसे ज्यादा 102 शतक है, जिसमें विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 50 शतक लगाए हैं. वहीं रोहित शर्मा के नाम 32 वनडे शतक है. केएल राहुल और शुभमन गिल के नाम सात- सात शतक है. श्रेयस अय्यर ने पांच शतक जड़े हैं.

nz cricket team
(Image credit- ICC X)

02. न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड की टीम में शामिल बल्लेबाजों के नाम 43 शतक है. केन विलियमसन के साथ सबसे ज्यादा 14 शतक लगाए हैं. टॉम लैथम के नाम सात, डेरेल मिचेल के नाम छह और डेनॉव कॉनवे के नाम पांच शतक है.

Pakistan cricket team
(Image credit- ICC X)

TRENDING NOW


03. पाकिस्तान

पाकिस्तान का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. पाकिस्तान की टीम में 36 शतकवीर हैं. बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 19 और फखर जमान ने 11 शतक लगाए हैं. मोहम्मद रिजवान के नाम चार शतक हैं.

England
(Image credit- ICC X)

04. इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. इंग्लैंड की टीम में शामिल बल्लेबाजों ने कुल 32 शतक जड़े हैं. जो रूट के नाम सबसे ज्यादा 16 शतक है, जबकि जोस बटलर के नाम 11 शतक है.

SA
(Image credit- ICC X)

05. साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की टीम पांचवें नंबर पर हैं. साउथ अफ्रीका की टीम में कुल 26 शतकवीर हैं. टेम्बा बावुमा के नाम पांच और हेनरिक क्लासेन के नाम चार शतक है.

AUS
(Image credit- ICC X)

06. ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम में 25 शतकवीर शामिल हैं. स्टीव स्मिथ के नाम सबसे ज्यादा 12 शतक है. ट्रेविस हेड ने छह और ग्लेन मैक्सवेल ने चार शतक जड़े हैं.

AFG
(Image credit- ICC X)

07. अफगानिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल अफगानिस्तान की टीम में कुल 22 शतकवीर हैं. रहमानुल्लाह गुरबाज के नाम सबसे ज्यादा 08 शतक है. रहमत शाह ने पांच शतक लगाए हैं, वहीं मोहम्मद नबी के नाम दो शतक है.

BAN
(Image credit- ICC X)

08. बांग्लादेश

बांग्लादेश की टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा हैं. बांग्लादेश की टीम में कुल 21 शतकवीर हैं. लिटन दास के नाम 05 शतक और महमदुल्लाह के नाम 04 शतक है.

trending this week