×

नंबर 1 से नंबर 11 तक, ODI में बैटिंग पोजिशन के अनुसार सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

इस लिस्ट में दो भारतीय प्लेयर्स का नाम शामिल है. वनडे में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाड़ी के नाम है.

वनडे क्रिकेट में नंबर 1 से नंबर 11 तक बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट…

01. तमीम इकबाल

बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल ने नंबर एक की बैटिंग पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए 7890 रन बनाए हैं. तमीम इकबाल ने बांग्लादेश के लिए 243 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 14 शतक और 56 अर्धशतक है.

02. सचिन तेंदुलकर

भारत के दिग्गज बल्लेबाज और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम नंबर दो की बैंटिंग पोजिशन पर 13685 रन है. सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैच खेले हैं, भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम 49 शतक और 96 अर्धशतक के साथ 18426 रन है.

TRENDING NOW


03. रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने वनडे में नंबर तीन की पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाए हैं. रिकी पोटिंग के नाम 12662 रन है. रिकी पोटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 375 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 13704 रन है. पोटिंग ने वनडे में 30 शतक और 82 अर्धशतक लगाए हैं.

04. रॉस टेलर

न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने नंबर चार की पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए 7690 रन बनाए हैं. रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए 236 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 21 शतक और 51 अर्धशतक के साथ 8602 रन हैं. (Image credit- Blackcaps X)

05. अर्जुन रणतुंगा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने नंबर पांच की बैटिंग पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए 4875 रन बनाए हैं. अर्जुन रणतुंगा ने श्रीलंका के लिए 269 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7456 रन बनाए. रणतुंगा के नाम वनडे में चार शतक और 49 अर्धशतक है.

06. महेंद्र सिंह धोनी

भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाए हैं. धोनी के नाम नंबर छह पर बैटिंग करते हुए 4184 रन है. धोनी ने 350 वनडे 10 शतक और 73 अर्धशतक के साथ 10773 रन बनाए हैं.

07. क्रिस हैरिस

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर क्रिस हैरिस वनडे में नंबर सात की पोजिशन पर बैटिंग करते हुए सर्वाधिक रन बनाए हैं. क्रिस हैरिस ने नंबर सात की पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए 2130 रन बनाए हैं. क्रिस हैरिस के नाम न्यूजीलैंड के लिए 250 वनडे मैच में एक शतक और 16 अर्धशतक के साथ 4379 रन है.

08. वसीम अकरम

पाकिस्तान के ऑलराउंडर और दिग्गज वसीम अकरम के नाम नंबर आठ की पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए 1208 रन बनाए हैं. वसीम अकरम ने पाकिस्तान के लिए 356 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम छह अर्धशतक के साथ 3717 रन है.

09. मशरफे मुर्तजा

बांग्लादेश के ऑलराउंडर मशरफे मुर्तजा ने नंबर नौ की पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए 701 रन बनाए हैं. मशरफे मुर्तजा ने बांग्लादेश के लिए 220 वनडे में एक अर्धशतक के साथ 1787 रन बनाए हैं.

10. वकार युनूस

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार युनूस ने नंबर 10 की पोजिशन पर बैटिंग करते हुए वनडे में सर्वाधिक रन बनाए हैं. वकार युनूस के नाम नंबर 10 की बैटिंग पर बल्लेबाजी करते हुए 478 रन है. वकार युनूस के नाम 262 वनडे में 969 रन है.

11. ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने नंबर 11 की पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए हैं. ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए 114 वनडे मैच में 216 रन बनाए हैं.

trending this week