×

Champions Trophy के पिछले एडिशन से लेकर अब तक वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर्स

Champions Trophy के पिछले एडिशन से लेकर अब तक वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर्स...

Adil Rashid

Most Wickets By Spinners: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी एडिशन साल 2017 में खेला गया था. जिसमें पाकिस्तान ने बाजी मारी थी. चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी एडिशन का फाइनल मुकाबला 18 जून को खेला गया था. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे 19 जून 2017 यानि चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी फाइनल के बाद से लेकर अब तक किन स्पिनरों ने वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

Kuldeep taking a wicket during a match

1. कुलदीप यादव (भारत)

भारतीय टीम के स्टार फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं. पिछले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए 106 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 172 विकेट झटके हैं. कुलदीप का बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट है. विकेट के संख्या में कुलदीप के आस-पास भी कोई खिलाड़ी नहीं है.

Zampa appealing for a wicket

2. एडम जैम्पा (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर एडम जैम्पा ने चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले सीजन के बाद से कंगारू टीम के लिए 82 वनडे मैच खेले हैं. इसमें जैम्पा ने 144 विकेट अपने नाम किए हैं. जैम्पा का बेस्ट प्रदर्शन 35 रन देकर 5 विकेट रहा है.

adil-rashid

TRENDING NOW


3. आदिल रशीद (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज आदिल रशीद ने पिछले चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर अब तक अपनी टीम के लिए 94 मैच खेले हैं. इसमें आदिल ने 135 बल्लेबाजों का शिकार किया है. आदिल का बेस्ट प्रदर्शन का 85 रन देकर 5 विकेट का है.

Rashid Khan

4. राशिद खान (अफगानिस्तान)

अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने अपनी टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल के बाद से 82 मैच खेले हैं. राशिद ने इस दौरान 135 विकेट अपने नाम किए हैं. राशिद का वनडे में बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट है.

sandeep lamichhane

5. संदीप लामिछाने (नेपाल)

नेपाल के फिरकी गेंदबाज संदीप लामिछाने ने चैपियंस ट्रॉफी के पिछले सीजन से लेकर अब तक 58 वनडे मैच खेले हैं. लामिछाने ने इस दौरान 121 विकेट वनडे मे झटके हैं. लामिछाने का बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर 6 विकेट है.

trending this week