×

पिछले 3 साल में सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने वाले बॉलर्स, Top 5 में सिर्फ 1 भारतीय खिलाड़ी

वनडे फॉर्मेट में साल 2022 यानि पिछले 3 साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट...

Adam Zampa

Most ODI Wickets from 2022: वनडे फॉर्मेट में पिछले कुछ सालों से काफी मुकाबले खेले गए हैं. इन मुकाबलों मे कई गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने साल 2022 से लेकर अभी तक वनडे में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. इस लिस्ट में भारत का सिर्फ खिलाड़ी मौजूद है.

Zampa appealing for a wicket

1. एडम जैम्पा (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार फिरकी गेंदबाज एडम जैम्पा का नाम लिस्ट में पहले नंबर पर आता है. जैम्पा ने पिछले 3 साल यानि 2022 से अब तक 42 वनडे मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 83 विकेट चटकाए हैं. जैम्पा का बेस्ट प्रदर्शन 35 रन देकर 5 विकेट रहा है.

sandeep lamichhane

2. संदीप लामिचाने (नेपाल)

नेपाल के फिरकी गेंदबाज संदीप लामिचाने का भी प्रदर्शन पिछले कुछ साल से कमाल का रहा है. संदीप ने 2022 से लेकर अभी तक 42 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 80 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है. उनके बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट है.

Mohammed Siraj

TRENDING NOW


3. मोहम्मद सिराज (भारत)

भारत के स्टार तेज गेंदबाज इस लिस्ट में जगह बनाने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. मोहम्मद सिराज ने साल 2022 से अब तक 43 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 71 विकेट लेने में सफलता अर्जित की है. सिराज का बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर 6 विकेट रहा है. वनडे में इतने शानदार आंकड़े के बावजूद सिराज को भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में जगह नहीं मिल पाई है.

Bilal Khan

4. बिलाल खान (ओमान)

ओमान के खिलाड़ी बिलाल खान ने 2022 से अब तक 29 वनडे मैच खेले हैं. इन मुकाबलों में बिलाल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 68 बल्लेबाजों को आउट किया है.

Haris Rauf

5. हारिस राउफ (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस राउफ लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज है. हारिस ने पिछले 3 साल में पाकिस्तान के लिए 37 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 68 विकेट अपने नाम किए हैं. राउफ का बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट का है.

trending this week