×

2020 के बाद वनडे के पावरप्ले (1 से 10 ओवर) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स

2020 के बाद वनडे मैचों के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट...

Image Credit: X

Most ODI Wickets in Powerplay: फैंस को वनडे फॉर्मेट में टीमों के बीच की जंग देखना काफी पसंद आता है. फैंस वनडे फॉर्मेट पर अपना काफी प्यार भी लुटाते हैं. हम आपको उन प्लेयर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने 2020 के बाद वनडे के पावरप्ले (1 से 10 ओवर) में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

1. मोहम्मद सिराज (भारत)

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस खास लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं. उन्होंने 2020 से वनडे फॉर्मेट में 41 पारियों में पावरप्ले में गेंदबाजी करते हुए 41 विकेट अपने नाम किए हैं.

Starc taking a wicket in an ODI

2. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 2020 के बाद से वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 42 पारियों में पावरप्ले में गेंदबाजी की और 37 बल्लेबाजों का शिकार किया.

TRENDING NOW


3. फजलहक फारुखी (अफगानिस्तान)

अफगानिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी पावरप्ले में काफी गेंदबाजी करते हैं. 2020 के बाद वनडे में उन्होंने 39 पारियों में पावरप्ले में बॉलिंग की और 29 विकेट अपने नाम किए.

Josh Hazlewood

4. जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 2020 से 47 बार वनडे में पावरप्ले में बॉलिंग की है. पावरप्ले में हेजलवुड ने 29 बल्लेबाजों का शिकार किया है.

Joseph bowling during an ODI

5. अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने 51 वनडे पारियों में पावरप्ले में गेंदबाजी की. इसमें जोसेफ ने 27 विकेट अपने नाम किए हैं.

trending this week