×

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले टॉप-5 प्लेयर्स

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में टॉप-5 में दो भारतीय हैं.

Most player of the match award in international cricket

(Image credit- X)

Most player of the match Awards in International Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मंगलवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया. 265 रन के ऑस्ट्रेलिया के लक्ष्य को भारतीय टीम ने विराट कोहली के 84 रन की मदद से आसानी से हासिल कर लिया. विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले प्लेयर्स…

Sachin Tendulkar
(Image credit- X)

01. सचिन तेंदुलकर

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 76 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है. सचिन ने 1989-2013 के बीच 663 मैच में यह कारनामा किया है. उनके नाम 19 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी है.

Virat Kohli in icc tournaments
Virat Kohli in icc tournaments

विराट कोहली

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने अब तक 69 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है. विराट कोहली ने 2008-2025 के बीच 549 मैच खेले हैं और अपने करियर में 13 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी जीता है.

Sanath Jayasuriya Century
Sanath Jayasuriya Century

TRENDING NOW


03. सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. सनथ जयसूर्या ने 58 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है. सनथ जयसूर्या ने 1989 से 2011 के बीच कुल 586 मैच खेले हैं, जिसमें वह 13 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए हैं.

Jacques Kallis
(Image credit- X)

04. जैक कैलिस

साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. जैक कैलिस ने 57 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है. जैक कैलिस ने 1995-2014 के बीच कुल 519 मैच खेले हैं. जैक कैलिस को 14 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है.

kumar-sangakkara
kumar-sangakkara

05. कुमार संगकारा

श्रीलंका के कुमार संगकारा का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. कुमार संगकारा ने 50 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है. कुमार संगकारा ने 2000-2015 के बीच 594 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें नौ बार प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया है.

trending this week