×

1983 से 2025 तक, भारत के हर ICC खिताबी जीत में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

1983 से लेकर 2025 तक भारत के हर आईसीसी खिताबी जीत में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट...

Most Runs and Wickets in all India ICC Trophy Win: भारतीय टीम क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल टीम में से एक है. टीम इंडिया ने अब तक 7 आईसीसी खिताब जीते हैं. हालांकि भारत की सभी आईसीसी ट्रॉफी जीत में भारत के किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और किसने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे.

Kapil Dev batting during an ODI

1. 1983 वर्ल्ड कप

भारत ने सबसे पहला आईसीसी खिताब 1983 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कपिल देव (303 रन) ने और सबसे ज्यादा विकेट रोजर बिन्नी (18 विकेट) ने लिए थे.

Virender Sehwag

2. 2002 चैंपियंस ट्रॉफी

भारत ने 1983 वर्ल्ड कप के बाद दूसरा आईसीसी खिताब 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था. इस टूर्नामेंट में वीरेंदर सहवाग ने सबसे ज्यादा 271 रन बनाए थे. वहीं जहीर खान ने सबसे ज्यादा 8 विकेट अपने नाम किए थे.

TRENDING NOW


3. 2007 टी20 वर्ल्ड कप

भारत ने तीसरा आईसीसी खिताब साल 2007 में जीता था. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब इस साल अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट में गौतम गंभीर ने 227 रन बनाए थे. वहीं सबसे ज्यादा विकेट आरपी सिंह ने लिए थे.

4. 2011 वर्ल्ड कप

भारत ने दूसरा वनडे वर्ल्ड कप का खिताब 2011 में जीता था. इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए थे. सचिन ने टूर्नामेंट में 482 रन बनाए थे. वहीं जहीर खान ने 21 विकेट अपने नाम किए थे.

5. शिखर धवन

भारत ने 2013 में चैपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाया था. शिखर ने 363 रन बनाए थे. वहीं रविंद्र जडेजा ने 12 विकेट अपने नाम किए थे.

'T20 World Cup

6. 2024 टी20 वर्ल्ड कप

पिछले साल भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इस टूर्नामेंट में भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 257 रन बनाए थे. अर्शदीप सिंह ने टूर्नामेंट में 17 विकेट अपने नाम किए थे.

indian team after winning champions trophy 2025

7. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी

भारत आखिरी आईसीसी खिताब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में जीता था. इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर ने 243 रन बनाए थे. वहीं वरुण ने टूर्नामेंट में 9 विकेट झटके थे.

trending this week