×

एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज, लिस्ट में भारतीय मूल का एक बॉलर शामिल

कई टेस्ट मैचों में गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती है. ऐसे में हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च किए हैं.

Keshav Maharaj

टेस्ट फॉर्मेट में गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम होती है. गेंदबाज के दमपर ही टीम का पलड़ा विरोधी पर भारी पड़ता है. हालांकि कई मैचों में गेंदबाजों की जमकर धुनाई भी होती है. ऐसे में हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च किए हैं.

1. ओसी स्कॉट

वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज ओसी स्कॉट इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं. 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में ओसी स्कॉट ने सबसे ज्यादा रन खर्च किए थे. इस मैच में उन्होंने कुल 105.2 ओवर डाले थे. जिसमें उन्होंने 274 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किए थे.

2. जेसन क्रेजा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी जेसन क्रेजा की भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की थी. साल 2008 में नागपुर टेस्ट में इस गेंदबाज ने 74.5 ओवर में 358 रन खर्च किए थे. इस मैच में क्रेजा 12 विकेट लेने में कामयाब हो पाए थे.

TRENDING NOW


3. जाहिद महमूद

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जाहिद महमूद की रावलपिंडी टेस्ट में साल 2022 में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर कुटाई की थी. इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों ने जाहिद के 44 ओवर में 319 रन ठोक दिए थे. मैच में जाहिद 6 विकेट लेने में सफल हो पाए थे.

4. केशव महाराज

दक्षिण अफ्रीका के स्टार फिरकी गेंदबाज केशव महाराज ने 2019 में विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत के खिलाफ 77 ओवर गेंदबाजी की थी. मैच में उन्होंने 318 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे.

ऑर्थर मेयले

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज एए मेयले ने साल 1924 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 63 ओवर की गेंदबाजी की थी. मैच में उन्होंने 308 रन खर्च करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए थे.

trending this week