×

सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, MI के लिए ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से धमाल मचाते हुए सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Surya kumar yadav

Surya Kumar Yadav break Sachin Record: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आज मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा रिकॉर्ड कायम करते हुए सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. सूर्या ने एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ते हुए मुंबई के लिए सबसे आगे निकल गए हैं.

Suryakumar Yadav

1. सूर्यकुमार यादव

मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. आईपीएल इतिहास में सूर्या अब मुंबई के लिए सबसे एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. सूर्या ने इस सीजन अब तक 640 रन बना चुके हैं.

2. सचिन तेंदुलकर

सूर्यकुमार यादव के बाद दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम है. सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2010 में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए पूरे सीजन में 618 रन बनाए थे. सचिन का बल्ला जमकर चला था.

TRENDING NOW


3. सूर्यकुमार यादव

तीसरे नंबर पर भी सूर्यकुमार यादव का ही नाम है. सूर्या ने आईपीएल 2023 में बल्ले से धमाल मचाया था और पूरे सीजन में कुल 605 रन ठोक दिए थे.

Sachin Tendulkar

4. सचिन तेंदुलकर

मुंबई इंडियंस के लिए इस खास लिस्ट में चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. सचिन तेंदुलकर ने टीम के लिए आईपीएल 2011 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 553 रन बनाए थे.

Lendl Simmons

5. लिंडल सिमंस

लेंडल सिमंस इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं. सिमंस के लिए आईपीएल 2015 काफी शानदार गया था. इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए सिमंस ने 540 रन ठोके थे.

trending this week