HomePhotos2008-2024: आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
2008-2024: आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में विराट कोहली का नाम टॉप पर है. विराट कोहली ने साल 2016 में सबसे ज्यादा 973 रन बनाए थे.
Most Runs in an IPL Season: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. आईपीएल के ओपनिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम आमने-सामने होगी. 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी. आइए जानते हैं आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
Shaun Marsh
2008
ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने 11 मैच की 11 इनिंग में 68.44 की औसत से 616 रन बनाए थे. शॉन मार्श ने एक शतक और पांच अर्धशतक जड़े थे.
Matthew Hayden ipl
2009
ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने 12 मैच की 12 इनिंग में 52.00 की औसत से 572 रन बनाए थे. मैथ्यू हेडन ने पांच अर्धशतक लगाया था.
TRENDING NOW
2010
भारत के महान बल्लेबाज और दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 15 मैच की 15 इनिंग में 47.53 की औसत से 618 रन बनाए थे. सचिन ने पांच अर्धशतक लगाया था.
Chris Gayle
2011
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 12 मैच की 12 इनिंग में 67.55 की औसत से 608 रन बनाए थे. क्रिस गेल ने दो शतक और तीन अर्धशतक जड़ा था.
Chris Gayle
2012
क्रिस गेल का जलवा 2012 में भी देखने को मिला. क्रिस गेल ने 15 मैच की 14 इनिंग में 61.08 की औसत से 733 रन बनाए. क्रिस गेल ने एक शतक और सात अर्धशतक लगाया था.
michael hussey
2013
ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी ने 17 मैच की 17 इनिंग में 52.35 की औसत से 733 रन बनाए थे. माइकल हसी ने छह अर्धशतक लगाया था.
Robin Uthappa
2014
भारत के रॉबिन उथप्पा ने 16 मैच की 16 इनिंग में 44.00 की औसत से 660 रन बनाए थे. रॉबिन उथप्पा ने पांच अर्धशतक जड़ा था.
David Warner
2015
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 14 मैच की 14 इनिंग में 43.23 की औसत से 562 रन बनाए थे. डेविड वॉर्नर ने सात अर्धशतक लगाया था.
rcb-kohli-virat
2016
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 16 मैच की 16 इनिंग में 81.08 की औसत से 973 रन बनाए थे. विराट कोहली ने चार शतक और सात अर्धशतक लगाया था. आईपीएल के एक सीजन में किसी भी बल्लेबाज का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
(Image credit- IPL)
2017
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का जलवा 2017 में भी देखने को मिला. डेविड वॉर्नर ने 14 मैच की 14 इनिंग में 58.27 की औसत से 641 रन बनाए थे. डेविड वॉर्नर ने एक शतक और चार अर्धशतक जड़ा था.
Kane Williamson
2018
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने 17 मैच की 17 इनिंग में 52. 50 की औसत से 735 रन बनाए. विलियमसन ने इस सीजन आठ अर्धशतक लगाया था.
(Image credit- IPL )
2019
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 12 मैच की 12 इनिंग में 69.20 की औसत से 692 रन बनाए. डेविड वॉर्नर ने एक शतक और आठ अर्धशतक लगाया था.
(Image credit- X)
2020
भारत के केएल राहुल ने 14 मैच की 14 इनिंग में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए. केएल राहुल ने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाया था.
(Image credit- X)
2021
भारत के युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने 16 मैच की 16 इनिंग में 45.35 की औसत से 635 रन बनाए. रुतुराज गायकवाड़ ने एक शतक और चार अर्धशतक लगाया था.
(Image credit- IPL)
2022
इंग्लैंड के जोस बटलर ने 17 मैच की 17 इनिंग में 57.53 की औसत के साथ 863 रन बनाए थे. जोस बटलर ने इस सीजन चार शतक और चार अर्धशतक लगाया था.
(Image credit- IPL)
2023
भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 17 मैच की 17 इनिंग में 59.33 की औसत से 890 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने तीन शतक और चार अर्धशतक लगाया था.
(Image credit- X)
2024
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 15 मैच की 15 इनिंग में 61.75 की औसत से 741 रन बनाए थे. विराट कोहली ने इस सीजन एक शतक और पांच अर्धशतक लगाया था.
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookies
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.