×

2008-2024: आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में विराट कोहली का नाम टॉप पर है. विराट कोहली ने साल 2016 में सबसे ज्यादा 973 रन बनाए थे.

Most Runs in an IPL Season

(Image credit- ipl x)

Most Runs in an IPL Season: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. आईपीएल के ओपनिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम आमने-सामने होगी. 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी. आइए जानते हैं आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

Shaun Marsh
Shaun Marsh

2008

ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने 11 मैच की 11 इनिंग में 68.44 की औसत से 616 रन बनाए थे. शॉन मार्श ने एक शतक और पांच अर्धशतक जड़े थे.

Matthew Hayden ipl
Matthew Hayden ipl

2009

ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने 12 मैच की 12 इनिंग में 52.00 की औसत से 572 रन बनाए थे. मैथ्यू हेडन ने पांच अर्धशतक लगाया था.

Sachin Tendulkar

TRENDING NOW

2010

भारत के महान बल्लेबाज और दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 15 मैच की 15 इनिंग में 47.53 की औसत से 618 रन बनाए थे. सचिन ने पांच अर्धशतक लगाया था.

Gayle batting during an IPL match
Chris Gayle

2011

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 12 मैच की 12 इनिंग में 67.55 की औसत से 608 रन बनाए थे. क्रिस गेल ने दो शतक और तीन अर्धशतक जड़ा था.

Chris Gayle
Chris Gayle

2012

क्रिस गेल का जलवा 2012 में भी देखने को मिला. क्रिस गेल ने 15 मैच की 14 इनिंग में 61.08 की औसत से 733 रन बनाए. क्रिस गेल ने एक शतक और सात अर्धशतक लगाया था.

michael hussey
michael hussey

2013

ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी ने 17 मैच की 17 इनिंग में 52.35 की औसत से 733 रन बनाए थे. माइकल हसी ने छह अर्धशतक लगाया था.

Robin Uthappa
Robin Uthappa

2014

भारत के रॉबिन उथप्पा ने 16 मैच की 16 इनिंग में 44.00 की औसत से 660 रन बनाए थे. रॉबिन उथप्पा ने पांच अर्धशतक जड़ा था.

David Warner
David Warner

2015

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 14 मैच की 14 इनिंग में 43.23 की औसत से 562 रन बनाए थे. डेविड वॉर्नर ने सात अर्धशतक लगाया था.

rcb-kohli-virat
rcb-kohli-virat

2016

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 16 मैच की 16 इनिंग में 81.08 की औसत से 973 रन बनाए थे. विराट कोहली ने चार शतक और सात अर्धशतक लगाया था. आईपीएल के एक सीजन में किसी भी बल्लेबाज का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

David warner
(Image credit- IPL)

2017

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का जलवा 2017 में भी देखने को मिला. डेविड वॉर्नर ने 14 मैच की 14 इनिंग में 58.27 की औसत से 641 रन बनाए थे. डेविड वॉर्नर ने एक शतक और चार अर्धशतक जड़ा था.

Williamson batting for SRH in IPL
Kane Williamson

2018

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने 17 मैच की 17 इनिंग में 52. 50 की औसत से 735 रन बनाए. विलियमसन ने इस सीजन आठ अर्धशतक लगाया था.

Warner IPL
(Image credit- IPL )

2019

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 12 मैच की 12 इनिंग में 69.20 की औसत से 692 रन बनाए. डेविड वॉर्नर ने एक शतक और आठ अर्धशतक लगाया था.

KL Rahul
(Image credit- X)

2020

भारत के केएल राहुल ने 14 मैच की 14 इनिंग में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए. केएल राहुल ने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाया था.

Ruturaj
(Image credit- X)

2021

भारत के युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने 16 मैच की 16 इनिंग में 45.35 की औसत से 635 रन बनाए. रुतुराज गायकवाड़ ने एक शतक और चार अर्धशतक लगाया था.

Jos buttler
(Image credit- IPL)

2022

इंग्लैंड के जोस बटलर ने 17 मैच की 17 इनिंग में 57.53 की औसत के साथ 863 रन बनाए थे. जोस बटलर ने इस सीजन चार शतक और चार अर्धशतक लगाया था.

Shubman Gill
(Image credit- IPL)

2023

भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 17 मैच की 17 इनिंग में 59.33 की औसत से 890 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने तीन शतक और चार अर्धशतक लगाया था.

virat kohli
(Image credit- X)

2024

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 15 मैच की 15 इनिंग में 61.75 की औसत से 741 रन बनाए थे. विराट कोहली ने इस सीजन एक शतक और पांच अर्धशतक लगाया था.

trending this week