×

IPL इतिहास में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स, टॉप पर सीएसके के राजा

आईपीएल इतिहास के डेथ ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सीएसके के दिग्गज टॉप पर हैं.

AB de Villiers

AB de Villiers

Most Runs in Death Overs: आईपीएल में डेथ ओवर सबसे रोमांचक होता है. इसमें बल्लेबाज जमकर चौके छक्के लगाते हैं. ऐसे में हम आपको आज डेथ ओवर के उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इसमें सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

CSK Batter MS Dhoni Trying to hit big Against Rajasthan Royals on 30th March

1. महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल के डेथ ओवर में सबसे ज्यादा रन चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने बनाए हैं. धोनी ने आईपीएल के डेथ ओवर में 188.92 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 2830 रन बनाए हैं.

Kieron-Pollard-mumbai-indians-batting

2. कायरन पोलार्ड

धोनी के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और वर्तमान में बल्लेबाजी कोच कायरन पोलार्ड हैं. पोलार्ड ने आईपीएल के डेथ ओवर में 1708 रन बनाए थे.

Dinesh Karthik

TRENDING NOW


3. दिनेश कार्तिक

तीसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक का नाम आता है. कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में 186.98 के स्ट्राइक रेट से 1565 रन बनाए थे.

Ravindra Jadeja CSK

4. रविंद्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी डेथ ओवर में जमकर रन बनाते हैं. जडेजा ने 159.46 के स्ट्राइक रेट से 1467 रन बनाए थे.

AB de Villiers

5. एबी डीविलियर्स

आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स पांचवें नंबर पर काबिज हैं. डीविलियर्स ने 232.57 की स्ट्राइक रेट से 1421 रन बनाए थे.

trending this week