×

चैंपियंस ट्रॉफी के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बैटर्स, भारतीय प्लेयर्स का दबदबा

चैंपियंस ट्रॉफी के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बैटर्स की लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ी हैं.

Most runs in ct one edition

(Image credit- X)

Most runs in single edition of Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से होना है, जहां दुनिया की आठ सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच खिताब के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट…

chris-gayle
chris-gayle

01. क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इस लिस्ट में टॉप पर हैं. क्रिस गेल ने साल 2006 में 08 इनिंग में 474 रन बनाए थे. क्रिस गेल ने तीन शतक की मदद से यह रन बनाए थे. गेल का औसत 79.00 का था.

shikhar-dhawan
shikhar-dhawan

02. शिखर धवन

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. शिखर धवन ने साल 2013 में पांच इनिंग में 363 रन बनाए थे. शिखर धवन ने दो शतक और एक अर्धशतक के साथ यह रन बनाए थे.

Sourav-Ganguly
Sourav-Ganguly

TRENDING NOW


03. सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. सौरव गांगुली ने साल 2000 में चार इनिंग में 116 की औसत से 348 रन बनाए थे. सौरव गांगुली के बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक आया था.

Upul-Tharanga
Upul-Tharanga

04. उपुल थरंगा

श्रीलंका के उपुल थरंगा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उपुल थरंगा ने साल 2006 में छह इनिंग में 320 रन बनाए थे. थरंगा ने दो शतक और एक अर्धशतक के साथ यह रन बनाए थे.

Rohit Sharma Indian Team Batting
Rohit-Sharma

05. रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने साल 2017 में पांच इनिंग में 76 की औसत से 304 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने साल 2017 में एक शतक और दो अर्धशतक लगाया था.

trending this week