×

WPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स, नेट साइवर- ब्रंट का जलवा, टॉप-5 में दो भारतीय

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों का जलवा है.

WPL 2025 Most runs

(Image credit- X)

Most runs in WPL 2025: मुंबई इंडियस की टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया. शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ रन से हराया. विमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट…

Net Sciever Brunt
(Image credit- WPLT20 X)

01. नेट साइवर- ब्रंट

मुंबई इंडियंस की नेट साइवर- ब्रंट विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रही. नेट साइवर- ब्रंट ने 10 मैच की 10 इनिंग में 65.38 की औसत से 523 रन बनाए. उन्होंने 152.48 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. नेट साइवर- ब्रंट को ऑरेंज कैप का खिताब दिया गया.

Ellyse Perry
(Image credit- WPLT20 X)

02. एलिस पैरी

आरसीबी की एलिस पैरी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही. एलिस पैरी ने 08 मैच की 08 इनिंग में 93.00 की औसत के साथ 372 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 148.80 का रहा.

Hayley Matthews
(Image credit- X)

TRENDING NOW


03. हीली मैथ्यूज

मुंबई इंडियंस की हीली मैथ्यूज इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. हीली मैथ्यूज ने 10 मैच की 10 इनिंग में 30.70 की औसत और 122.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 307 रन बनाए.

Shafali Verma
(Image credit- @TheShafaliVerma)

04. शेफाली वर्मा

दिल्ली कैपिटल्स की शेफाली वर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर रहीं. शेफाली वर्मा ने 09 मैच की 09 इनिंग में 38.00 की औसत के साथ 304 रन बनाए. शेफाली ने 152.76 की स्ट्राइक रेट से साथ बल्लेबाजी की.

Harmanpreet Kaur
(Image credit- X)

05. हरमनप्रीत कौर

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. हरमनप्रीत कौर ने 10 मैच की 10 इनिंग में 33.56 की औसत और 154.87 की स्ट्राइक रेट के साथ 302 रन बनाए.

trending this week