×

आईपीएल में अपनी पारी के सभी रन बाउंड्री से बनाने वाले बैटर्स, लिस्ट में टिम डेविड की एंट्री

CSK के खिलाफ टिम डेविड की आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली, उन्होंने 08 बॉल में 22 रन की नाबाद पारी खेली, इसके साथ ही उन्होंने खास लिस्ट में जगह बना ली है.

Tim david RCB

(Image credit- X)

Most runs scored with Boundaries in ipl: आईपीएल में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने हुई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल बाद चेन्नई सुपरकिंग्स को उसके घर में हराकर आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. आरसीबी के रजत पाटीदार ने अर्धशतक जड़ा. वहीं इस मैच में टिम डेविड की आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली, उन्होंने 08 बॉल में 22 रन की नाबाद पारी खेली, इसके साथ ही उन्होंने खास लिस्ट में जगह बना ली है. वह आईपीएल में अपनी पारी से सभी रन बाउंड्री से बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम है.

Sunil Narine
Sunil Narine

01. सुनील नरेन

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर और आईपीएल में केकेआर का हिस्सा सुनील नरेन इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ मैच में 42 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी पारी के दौरान नौ चौके और एक छक्का लगाया था.

Sanath Jaysuriya
Sanath Jaysuriya

02. सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. जयसूर्या ने साल 2008 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 36 रन की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए थे.

Naman Ojha
(Image credit- X)

TRENDING NOW


03. नमन ओझा

नमन ओझा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. नमन ओझा ने साल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए कोलकाता नाइट राइ़डर्स के खिलाफ 26 रन की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का जड़ा था.

quinton-de-kock
quinton-de-kock

04. क्विंटन डिकॉक

क्विंटन डिकॉक का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. डि कॉक ने साल 2014 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 24 रन की पारी थी. इस पारी में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए थे.

Tim david
(Image credit- X)

05. टिम डेविड

इस लिस्ट में टिम डेविड का नाम भी जुड़ गया है. आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के बल्लेबाज टिम डेविड ने 22 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी में एक चौका और तीन छक्के शामिल थे.

trending this week