×

इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट...

Rohit Sharma

(Image credit- Rohit Sharma X)

इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट…

01. रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में टॉप पर हैं. भारतीय कप्तान ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल मैच में 239 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर 136 पारियों में 11 शतकों के साथ 5200 से ज्यादा रन बनाए हैं. (Image credit- Rohit Sharma X)

02. इयोन मॉर्गन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने कप्तान के रूप में कुल 233 छक्के लगाए. उन्होंने वनडे और टी20 दोनों में टीम इंग्लैंड का नेतृत्व किया. मोर्गन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में 198 मैच खेले और 38.37 की औसत से नौ शतक के साथ 5872 रन बनाए. (Image credit- ICC X)

TRENDING NOW


03. एमएस धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. भारत के सफल कप्तानों में से एक धोनी ने कप्तान के रुप में 211 छक्के जड़े. भारतीय टीम के कप्तान के रूप में धोनी ने 332 मैचों में 46.89 की शानदार औसत से 11 शतकों की मदद से 11207 रन बनाए.(Image credit- ICC X)

04. रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के लिए 2003 और 2007 में दो आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीते. उन्होंने कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के लिए 324 मैचों में 171 छक्के लगाए. 41 शतक के साथ उनके नाम बतौर कप्तान 376 पारियों में 15440 रन हैं. (Image credit- ICC X)

05. ब्रेंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले ब्रेंडन मैकुलम ने कीवी कप्तान के तौर पर 121 मैचों में 170 छक्के लगाए. (Image credit- ICC X)

trending this week