×

टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स, रोहित शर्मा बड़े रिकॉर्ड से 6 कदम दूर

टेस्ट में बल्लेबाज आमतौर पर धीमी बल्लेबाजी करते हुए पर कुछ बल्लेबाज इस फॉर्मेट में भी बल्ले से धमाका करते हुए नजर आते हैं. हम आपको भारत के उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.

Rohit Sharma

Image Credit: BCCI

टेस्ट में आमतौर पर बल्लेबाज धीमी पारी खेलते हैं. हालांकि कुछ बल्लेबाज ऐसे भी हुए हैं जिनका बल्ला इस फॉर्मेट में भी तेजी से चलता है. हम आपको भारत के उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.

1. वीरेंदर सहवाग

भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग टेस्ट में भी अपने तूफानी अंजार के लिए जाने जाते थे. सहवाग ने अपने 103 मैच के टेस्ट करियर में कुल 90 छक्के लगाए हैं. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

2. रोहित शर्मा

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित ने अबतक 59 टेस्ट मैच के करियर में 84 छक्के लगाए हैं. रोहित अगर बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में 6 छक्के लगाने में कामयाब होते हैं तो वह वीरेंदर सहवाग के सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. उनके पास इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का भी सुनहरा मौका है.

TRENDING NOW


3. महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. धोनी ने भारत के लिए कुल 90 मैच खेले. इनमें उन्होंने बल्ले से 78 छक्के लगाए थे.

4. सचिन तेंदुलकर

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले. इनमें उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 69 छक्के लगाए थे.

5. रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा का नाम भी इस खास लिस्ट में शामिल है. जडेजा ने अपने करियर में अब तक भारत के लिए 72 मुकाबले खेले हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने 64 टेस्ट छक्के लगाए हैं.

trending this week