×

2024 से T20I में 'स्वीप शॉट' पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स, सिर्फ 1 भारतीय प्लेयर लिस्ट में

T20I में साल 2024 से लेकर अभी तक स्वीप शॉट खेलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट...

Gurbaz batting during an ODI

Rahmanullah Gurbaz

Most T20I Runs on Sweep Shot: T20I फॉर्मेट में बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं. इस फॉर्मेट में फैंस को कई अतरंगी शॉट देखने को मिलते हैं. हालांकि हम आज स्वीप शॉट की बात करेंगे और बताएंगे कि साल 2024 से लेकर अभी तक टी20 इंटरनेशनल में किस बल्लेबाज ने स्वीप शॉट पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

surya-kumar-yadav

1. सूर्यकुमार यादव (भारत)

भारतीय टीम के टी20 इंटरनेशनल कप्तान सूर्यकुमार यादव लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं. सूर्या ने 2024 से लेकर अभी तक 25 गेंद पर 48 रन स्वीप शॉट खेलते हुए बनाए हैं. सूर्या यह शॉट लगाने में काफी माहिर हैं. वह इस शॉट पर पिछले साल से एक बार भी आउट नहीं हुए हैं.

Matthew Cross

2. मैथ्यू क्रॉस (स्कॉटलैंड)

स्कॉटलैंड के खिलाड़ी मैथ्यू क्रॉस ने पिछले साल से अपनी टीम के लिए 31 रन स्वीप शॉट पर बनाए हैं. क्रॉस ने ये रन 22 गेंद पर बनाए हैं. मैथ्यू क्रॉस स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में एक बार आउट भी हुए हैं.

Kusal Parera

TRENDING NOW


3. कुसल परेरा (श्रीलंका)

श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल परेरा ने 2024 से 18 गेंद पर 30 रन स्वीप शॉट खेलते हुए लगाया है. परेरा हालांकि स्वीप खेलने के चक्कर में एक बार आउट भी हुए हैं.

Andrew Balbirine

4. एंड्रयू बलबरिन (आयरलैंड)

आयरलैंड के एंड्रयू बलबरीन भी स्वीप शॉट के लिए जाने जाते हैं. बलबरीन ने 2024 से आयरलैंड के लिए 18 गेंद पर 30 रन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्वीप शॉट पर बनाए हैं.

rahmanullah-gurbaz

5. रहमनुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान)

अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने पिछले साल से अपने देश के 17 गेंद पर 30 रन स्वीप शॉट लगाकर बनाए हैं. गुरबाज स्वीप शॉट खेलने के दौरान हालांकि 2 बार आउट भी हुए हैं.

trending this week