×

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विदेशी बैटर्स, पंत के नाम खास रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज...

Pant batting during a Test match

Rishabh Pant (Image Credit: X)

Most Test Sixes in Australia by Wicketkeeper: ऑस्ट्रेलियाई धरती पर हर बल्लेबाज का सपना होता है कि वह बड़ी पारी खेले. आज हम आपको उन विदेशी विकेटकीपर के बारे में बताएंगे जिन्होंने कंगारू सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.

Rishabh Pant 50+ score in SENA Country

1. ऋषभ पंत (भारत)

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे पहले स्थान पर आते हैं. पंत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट में अब तक 10 छक्के लगाए हैं. वह अन्य विकेटकीपर बल्लेबाजों की तुलना में काफी आगे हैं.

2. डेरयेक मर्रे (वेस्टइंडीज)

पंत के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज डेरयेक मर्रे दूसरे स्थान पर आते हैं. डेरयेक ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 5 टेस्ट छक्के लगाए थे.

Bairstow batting during a Test match

TRENDING NOW


3. जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कंगारू धरती पर 4 छक्के टेस्ट में लगाए हैं.

4. ब्रेंडन मैकलम (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और वर्तमान में इंग्लैंड टीम के कोच ब्रेंडन मैकलम ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 4 छक्के टेस्ट में ठोके थे.

Rizwan scoring a Test century

5. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके देश में टेस्ट में 4 छक्के लगाए हैं.

trending this week