×

कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले प्लेयर्स, दिग्गजों की लिस्ट में कमिंस हुए शामिल

कप्तान के रूप में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट....

Cummins bowling during a Test match

Image Credit: X

Most Test Wickets as A Captain: टेस्ट फॉर्मेट में बहुत कम ही ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने टीम की कप्तानी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी जमकर कहर बरपाया हो. ऐसे में हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने बतौर कप्तान टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं.

1. इमरान खान (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान और देश के प्रधानमंत्री रह चुके इमरान खान इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं. इमरान ने बतौर कप्तान टेस्ट में 187 विकेट झटके थे. इसमें उन्होंने 12 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट एक पारी में लिया था.

2. रिची बेनड (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिची बेनड ने टीम की कप्तानी करते हुए टेस्ट में 138 सफलताएं हासिल की थी. उन्होंने 9 बार फाइफर टेस्ट में बतौर कप्तान होते हुए लिया था.

TRENDING NOW


3. गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी सर गैरी सोबर्स ने बतौर कप्तान 117 टेस्ट विकेट लिए थे. सोबर्स ने 3 बार टेस्ट की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे.

4. डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने बतौर कप्तान 116 टेस्ट विकेट करियर में हासिल किए थे. उन्होंने 6 बार टेस्ट में बतौर कप्तान फाइफर लिया था.

5. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस ने बतौर कप्तान टेस्ट में 115 विकेट हासिल कर लिया है. कमिंस ने अब तक कप्तान के रूप में टेस्ट में 8 बार फाइफर अपने नाम किया है.

trending this week