×

विदेशी धरती पर भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट झटकने वाले बॉलर्स, जानिए बुमराह का नंबर

विदेशी सरजमीं पर भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट...

Indian cricket team

Indian cricket team

Most Wickets in Away Test: विदेशी धरती पर अपने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने का सपना हर खिलाड़ी का होता है. भारत के कई खिलाड़ियों ने विदेशी धरती पर कमाल का प्रदर्शन किया है. हम आपको भारत के उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं.

1. अनिल कुंबले

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं. अनिल कुंबले ने विदेशी धरती पर 121 पारियों में 269 विकेट अपने नाम किए हैं. इसमें उन्होंने 10 बार फाइफर लिया था.

Kapil Dev bowling during a Test match

2. कपिल देव

भारत के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव ने विदेशी धरती पर 108 टेस्ट पारियों में 215 बल्लेबाजों का शिकार किया है. कपिल ने 12 बार विदेशी सरजमीं पर 5 या उससे ज्यादा विकेट झटके थे.

Zaheer taking a Test wicket

TRENDING NOW


3. जहीर खान

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने 95 टेस्ट पारियों में 207 विकेट विदेशी सरजमीं पर लिए. उन्होंने इस दौरान 8 बार फाइफर टेस्ट में लिया है.

Ishant taking a Test wicket

4. इशांत शर्मा

भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 109 पारियों में 204 विकेट विदेशी धरती पर टेस्ट खेलते हुए लिया. इशांत ने इस दौरान 9 बार फाइफर अपने नाम किया है.

Jasprit Bumrah records

5. जसप्रीत बुमराह

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विदेशी धरती पर 60 टेस्ट पारियों में 155 विकेट झटक चुके हैं. बुमराह ने अब तक 10 बार फाइफर अपने नाम किया है.

trending this week