×

IPL में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा बार नाइंटीज पर नाबाद रहने वाले प्लेयर्स

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 97 रन की नाबाद पारी खेली और वह शतक से तीन रन से चूक गए.

Shreyas iyer

(Image credit- Punjab Kings X)

Most times remained Unbeaten on 90s as Captain: आईपीएल 2025 में मंगलवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार पारी खेली. वह शतक से चूक गए और 97 रन बनाकर नाबाद रहे. आईपीएल में बतौर कप्तान डेब्यू पर यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Shreyas iyer Captain
(Image credit- Punjab Kings x)

IPL में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा बार नाइंटीज पर नाबाद रहने वाले प्लेयर्स की लिस्ट…

Virat Kohli
Virat Kohli

01. विराट कोहली

विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप पर हैं. विराट कोहली बतौर आरसीबी कप्तान आईपीएल में तीन बार नाइंटीज पर नाबाद रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में 93, 92 और 90 रन की नाबाद पारी खेली है.

Shreyas Iyer
(Image credit- Punjab Kings x)

TRENDING NOW


02. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. श्रेयस अय्यर दो बार आईपीएल में नाइंटीज पर नाबाद रहे हैं. उन्होंने 93 रन और 97 रन की नाबाद पारी खेली है.

KL Rahul
(Image credit- @StarSportsIndia X)

03. केएल राहुल

केएल राहुल का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. केएल राहुल दो बार आईपीएल में नाइंटीज के स्कोर पर नाबाद रहे हैं. उन्होंने नाबाद 91 रन और नाबाद 98 रन की पारी खेली है.

David warner
(Image credit- X)

04. डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. डेविड वॉर्नर भी दो बार आईपीएल में नाइंटीज के स्कोर पर नाबाद रहे हैं. उन्होंने नाबाद 90 रन और नाबाद 93 रन की पारी खेली है.

trending this week