×

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स, टॉप-7 में पांच भारतीय

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट भारत और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का दबदबा है.

Yuzvendra chahal

(Image credit-IPLT20.Com)

Most Wickets in IPL History: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी. टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में केकेआर और आरसीबी की टीम इडेन गार्डेन में आमने-सामने होगी. आईपीएल का यह 18वां सीजन होगा. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

yuzvendra chahal
(Image credit-iplt20.com)

01. युजवेंद्र चहल

भारत के युजवेंद्र चहल का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. युजवेंद्र चहल ने 160 मैच की 159 इनिंग में 22.44 की औसत और 7.84 की इकॉनोमी से 205 विकेट लिए हैं. चहल मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं.

piyush-chawla
piyush-chawla

02. पीयूष चावला

भारत के दिग्गज पीयूष चावला इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. पीयूष चावला ने 192 मैच की 191 इनिंग में 26.60 की औसत और 7.96 की इकॉनोमी से 192 विकेट अपने नाम किए हैं. पीयूष चावला आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं.

bravo
bravo

TRENDING NOW


03. ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया है. ड्वेन ब्रावो ने 161 मैच की 158 इनिंग में 23.82 की औसत और 8.38 की इकॉनोमी से 183 विकेट लिए हैं.

Bhuvneshwar kumar
(Image credit- IPL X)

04. भुवनेश्वर कुमार

भारत के भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 176 मैच की 176 इनिंग में 27.23 की औसत और 7.56 की इकॉनोमी से 181 विकेट अपने नाम किया है. भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं.

Sunil-narine
(Image credit- IPL)

05. सुनील नरेन

वेस्टइंडीज के सुनील नरेन लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. केकेआर का हिस्सा सुनील नरेन ने 177 मैच की 175 इनिंग में 25.39 की औसत और 6.73 की इकॉनॉमी से 180 विकेट अपने नाम किए हैं.

Ravichandran Ashwin
(Image credit- IPL/BCCI)

06. रविचंद्रन अश्विन

भारत के रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. रविचंद्रन अश्विन ने 212 मैच की 208 इनिंग में 29.82 की औसत और 7.12 की इकॉनॉमी से 180 विकेट चटकाए हैं. रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं.

Amit-Mishra
Amit-Mishra

07. अमित मिश्रा

भारत के अमित मिश्रा का नाम लिस्ट में सातवें नंबर पर है. अमित मिश्रा ने 162 मैच की 162 इनिंग में 23.82 की औसत और 7.37 की इकॉनोमी से कुल 174 विकेट लिए हैं. अमित मिश्रा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, डेक्कन चार्जर्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं.

trending this week