×

मेरे पिता टेस्ट क्रिकेट के फैन, जब मैने वनडे में 264 रन बनाए थे तब... रोहित ने किया बड़ा खुलासा

रोहित शर्मा ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 40.57 की औसत से 12 शतक और 18 अर्धशतक के साथ 4301 रन बनाए हैं.

Rohit Sharma

(Image credit- ANI X Video)

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था. रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के बीच इसकी घोषणा की थी. रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद उनके पिता भी हैरान थे. रोहित शर्मा ने खुद इसका खुलासा किया है.

Rohit sharma
(Image credit- ANI X)

मुंबई में भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा पुजारा की किताब ‘द डायरी ऑफ ए क्रिकेटर्स वाइफ’ के लॉन्च पर भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने कहा, पहले दिन से ही मेरे पिता टेस्ट क्रिकेट के प्रशंसक रहे हैं, उन्हें यह नया दौर का क्रिकेट पसंद नहीं है,

Rohit Sharma Record in ODI Cricket
Rohit Sharma in ICC Events

जब मैने वनडे में 264 रन बनाए थे, तब…

हिटमैन ने कहा, मुझे आज भी वह दिन याद है जब मैंने वनडे में 264 रन बनाए थे, उन्होंने कहा था, अच्छा खेला, उनमें कोई उत्साह नहीं था, लेकिन अगर मैं टेस्ट क्रिकेट में 50-60 रन बनाने की आदत डाल भी लेता हूं, तो वह मुझसे इस बारे में विस्तार से बात करते हैं.

Rohit sharma
Rohit sharma

TRENDING NOW


‘मेरे संन्यास की खबर से हुए थे निराश’

रोहित शर्मा ने कहा, खेल के प्रति उनका प्यार कुछ ऐसा ही था, मेरे पिता ने मुझे लाल गेंद से काफी क्रिकेट खेलते देखा है, जब मैंने संन्यास की घोषणा की तो वह थोड़े निराश हुए थे.

Virat Kohli rohit sharma

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

भारत के लिए रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं, इसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है.

Rohit sharma century
Rohit sharma century

रोहित के नाम टेस्ट में खास रिकॉर्ड

उन्होंने 2022 में टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी और 24 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की, जिनमें 12 मैच भारत ने जीते हैं. रोहित के नाम टेस्ट क्रिकेट में खास रिकॉर्ड है. रोहित ने टेस्ट में 12 शतक लगाए हैं और इन सभी मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है.

trending this week