×

PHOTOS: भारत के खिलाफ नाथन लियोन ने रचा इतिहास, मुथैया मुरलीधरन को पछाड़ा

भारत के खिलाफ इदौर टेस्ट की दूसरी पारी में नाथन लियोन ने 8 विकेटे लेने का बड़ा कारनामा किया. उन्होंने दोनों पारियों में कुल 11 विकेट अपने नाम किए.

इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ दिया है. जानते हैं इस फेहरिस्त में टॉप पर है कौन. यहां देखें टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट.

मुरलीधरन की फिरकी का जवाब दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों के पास नहीं था. उनकी गेंद कितनी स्पिन होगी और कब स्पिन होगी यह जानना थोड़ा मुश्किल होता था. उन्होंने भारत के खिलाफ 22 टेस्ट की 32 पारियों में 105 विकेट झटके.


इस लिस्ट में इमरान खान दूसरे नंबर पर हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान शानदार ऑलराउंडर थे. उन्होंने भारत के खिलाफ 23 टेस्ट मैच खेले. इन मैचों की 38 पारियों में 94 विकेट नाम लिए.


दुनिया के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड के दिग्गज पेसर ने 35 टेस्ट की 66 पारियों में 139 विकेट दर्ज हैं. वह किसी भी दूसरे गेंदबाज से काफी आगे हैं.

TRENDING NOW



ऑस्ट्रेलिया के इस फिरकी गेंदबाज ने स्पिन के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जानी वाली भारतीय टीम लायन ने 25 टेस्ट की 46 पारियों में 113 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.


इस कैरेबियाई गेंदबाज की रफ्तार से दुनिया खौफ खाती थी. वह कैरेबियाई टीम की पेस बैटरी का अहम हिस्सा थे. इस तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ 17 टेस्ट की 30 पारियों में 76 विकेट लिए.


trending this week