×

केन विलियमसन के तूफान में उड़ी दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड ने की फाइनल में एंट्री

न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान में हो रहे ट्राइ सीरीज के फाइनल में पहुंच गई है. कीवी टीम के लिए केन विलियमसन ने शानदार शतकीय पारी खेली.

New Zealand Reached in Final: पाकिस्तान में हो रहे ट्राइ सीरीज के आज दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ कीवी टीम ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंच गई है.

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 304 रन का स्कोर बनाया था.

अफ्रीकी टीम के लिए आज डेब्यू करने वाले मैथ्यू ब्रीट्जके ने बल्ले से गजब का तूफान मचाते हुए 148 गेंद पर 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 150 रन की पारी खेली. ब्रीट्जके वनडे डेब्यू में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बने.

TRENDING NOW


मैथ्यू ब्रीट्जके की पारी को देख ऐसा लगा था कि न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में वापसी नहीं कर पाएगी. हालांकि टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और केन विलियमसन कुछ अलग ही तय करके बल्लेबाजी करने उतरे थे.

मैच में डेवोन कॉन्वे ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 107 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 97 रन बनाए. कॉन्वे अपने शतक से सिर्फ 3 रन से चूक गए लेकिन टीम की जीत पक्की करने के बाद आउट हुए. कॉन्वे का विकेट जूनियर डाला ने लिया.

वहीं आज के मुकाबले में सबसे बड़ा जलवा केन विलियमसन के बल्ले से देखने को मिला. विलियमसन ने मुकाबले में शानदार शतक ठोका. विलियसमसन शतक लगाकर रुके नहीं उन्होंने टीम के लिए अंत तक बल्लेबाजी की और कीवी टीम को जीत दिलाई. विलियमसन ने 113 गेंद पर 13 चौके और 2 छक्के की मदद 133 रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम की यह ट्राई सीरीज में लगातार दूसरी जीत है. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंच गई है.

trending this week