×

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद निकोलस पूरन को मिली बड़ी जिम्मेदारी

एमआई न्यूयॉर्क में क्विंटोन डिकॉक, कीरान पोलार्ड और राशिद खान जैसे सितारे शामिल हैं.

Nicholas Pooran

(Image credit- @windiescricket X)

Nicholas Pooran Captain: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन को मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के आगामी सत्र के लिये एमआई न्यूयॉर्क का कप्तान बनाया गया है. 29 साल के निकोलस पूरन ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ली थी. निकोलस पूरन को उनके साथी खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड के स्थान पर एमआई न्यूयॉर्क की कमान सौंपी गई है. अब पोलार्ड इस सीजन निकोलस पूरन की कप्तानी में खेलते नजर आने वाले हैं.

Nicholas Pooran century MI New York wins title
Nicholas Pooran century MI New York wins title

अपनी कप्तानी से नयी ऊंचाइयों तक ले जायेंगे: एमआई

एमएलसी का पहला सत्र जीतने वाली टीम ने एक्स पर लिखा, हमारी टीम का नया कमांडर होगा कप्तान निकोलस पूरन. आईपीएल में मुंबई इंडियंस की मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज की टीम ने लिखा, बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से है, अपने करियर के शिखर पर बैठे पूरन टीम को अपनी कप्तानी से नयी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. एमआई न्यूयॉर्क अगले दिन सीजन का अपना पहला मैच टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगा. यह मुकाबला ऑकलैंड कोलिजीयम में आयोजित होगा.

pooran
pooran

पिछले सीजन पूरन ने बनाए थे 388 रन

पूरन ने 2023 एमएलसी सत्र में 388 रन बनाये थे, तीसरा सत्र गुरुवार से शुरू होगा. एमआई न्यूयॉर्क में क्विंटोन डिकॉक, कीरान पोलार्ड और राशिद खान जैसे सितारे भी हैं. वेस्टइंडीज के लिये 106 टी20 मैच खेल चुके पूरन ने 136 . 39 की स्ट्राइक रेट से 2275 रन बनाये हैं. उन्होंने 61 वनडे खेलकर 99 . 15 की स्ट्राइक रेट से 1983 रन बनाए हैं.

Nicholas Pooran
Nicholas Pooran

TRENDING NOW


वेस्टइंडीज के लिए दिसंबर 2024 में खेला था आखिरी मैच

पूरन ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिये इंडियन प्रीमियर लीग का पूरा सत्र खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिये खुद को कैरेबियाई टीम में चयन से बाहर रखा था. विश्व कप 2023 क्वालीफायर से वेस्टइंडीज के बाहर होने के बाद से उन्होने वनडे क्रिकेट नहीं खेला है. वेस्टइंडीज के लिये उन्होंने आखिरी मैच दिसंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.

Nicholas Pooran
Nicholas Pooran

निकोलस पूरन का इंटरनेशनल करियर

निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज की ओर से व्हाइट बॉल क्रिकेट ही खेला है. वह दोनों ही फॉर्मेट में टीम की कमान संभाल चुके हैं. इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 61 वनडे मुकाबलों में 39.66 की औसत के साथ 1983 रन जड़े, जिसमें तीन शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 फॉर्मेट के 106 मुकाबलों में यह खिलाड़ी 26.14 की औसत के साथ 2275 रन अपने नाम कर चुका है. पूरन आखिरी बार दिसंबर 2024 में वेस्टइंडीज की ओर से खेले थे.

Nicholas Pooran
Nicholas Pooran

आईपीएल 2025 में किया था शानदार प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग-2025 में भी निकोलस पूरन का प्रदर्शन दमदार रहा था. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए 14 मुकाबलों में 43.67 की औसत के साथ 524 रन अपने नाम किए थे. वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स हैं.

trending this week