×

'घबराने की जरूरत नहीं....', रोहित-कोहली के संन्यास पर भारतीय दिग्गज ने कही बड़ी बात

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के फैसले पर पूर्व खिलाड़ी ने बड़ी बात कही है.

Rohit Sharma And Virat Kohli Test Reitrement: पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि विराट कोहली और संजय मांजरेकर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ‘फैब फोर’ के विदा लेने के बाद भी भारतीय क्रिकेट ने वापसी की थी .

आधुनिक क्रिकेट के दिग्गजों रोहित और विराट ने एक सप्ताह के भीतर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया . मांजरेकर ने ‘फैब फोर’ ( सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली) की विदाई से इसकी तुलना की .

Indian test team

उन्होंने इंस्टाग्राम वीडियो पर लिखा ,‘‘ मैं जानता हूं कि प्रशंसक चिंतित होंगे . फैब फोर के संन्यास के बाद भी ऐसी ही चिंता थी . लेकिन कुछ साल बाद भारत दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बना .’’

TRENDING NOW


उन्होंने लिखा ,‘‘ जब तक भारत में खेल लोकप्रिय हैं और कई प्रतिभाशाली युवा भारत के लिये खेलने को बेताब हैं और ऐसे हजारों युवा हैं . भारतीय टीम के लिये खेलने तक का सफर आसान नहीं है और यहां तक पहुंचने वाले वाकई प्रतिभाशाली होंगे .’’

मांजरेकर ने कहा ,‘‘ इसमें समय लगेगा लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है . फैब फोर के जाने के बाद क्या हुआ था . हमारी गेंदबाजी बेहतर हुई . यहां भी ऐसा हो सकता है . नये सितारे आयेंगे और नये गेंदबाज भी . भारत दुनिया की आला टीमों में बना रहेगा .’’

Rohit Sharma

उन्होंने कहा ,‘‘ मौजूदा भारतीय टीम को इस नजरिये से भी देखा जा सकता है जिसमें विराट और रोहित टीम का हिस्सा थे लेकिन हम अपनी धरती पर न्यूजीलैंड से 3 . 0 से हारे और आस्ट्रेलिया में बुरी तरह हारे . इस टीम के साथ हमारे पास खोने के लिये कुछ नहीं है . नयी भारतीय टीम को शुभकामनायें .’’

trending this week