×

CSK vs PBKS: 'नहीं पता अगला मैच खेलूंगा...',धोनी ने ऐसा कह फैंस की बढ़ा दी टेंशन

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है.

MS Dhoni on His Retirement: आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी एक धड़कन की तरह माने जाते हैं. धोनी की दिवानगी लीग में एक अलग लेवल पर देखने को मिलती है. हालांकि पंजाब किंग्स के खिलाफ आज मुकाबला शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ ऐसा बयान दिया है जिसने फैंस की धड़कन बढ़ा दी है.

दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले में टॉस प्रेजेंटर डैनी मॉरिसन थे. अय्यर के बाद जब धोनी डैनी के सामने आए तो स्टेडियम में फैंस का तेज शोर सबको सुनने को मिला.

MS Dhoni creates HISTORY, becomes oldest player in IPL to...

फैंस धोनी के लिए इतने दिवाने थे के डैनी शुरू में कुछ सुन नहीं पा रहे थे. फैंस की दिवानगी को देखते हुए डैनी ने धोनी से उनके करियर को लेकर बड़ा सवाल किया. डैनी ने धोनी के आईपीएल करियर को लेकर पूछा कि क्या आप अगले सीजन भी खेलने आ रहे हैं.

MS Dhoni

TRENDING NOW


डैनी के इस सवाल पर धोनी ने हंसते हुए जवाब दिया. माही ने डैनी को जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे फिलहाल यह भी नहीं पता है कि मैं अगले मैच में खेलूंगा या नहीं.’

MS Dhoni's video of talking to man who once SACKED him as IPL captain goes viral, the man is…, the team was…

धोनी के इस बयान ने फैंस के मन में टेंशन बढ़ा दी है. फैंस को यह लगने लगा है कि माही आज आखिरी बार आईपीएल में खेलने उतरे हैं. हालांकि धोनी ने सीधे तौर पर आईपीएल से संन्यास को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.

MS Dhoni HItting Six

धोनी अपने बयान के बाद यह भी कबूल किया कि किसी भी टीम को अपने घर में खेलने का काफी फायदा होता है लेकिन हम इस बार अपने घर में इसका पूरा फायदा नहीं उठा पाए.

trending this week