×

पिछले 25 साल में टेस्ट में सबसे अधिक उम्र में डबल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी, सिर्फ 1 भारतीय लिस्ट में

साल 2000 यानि पिछले 25 साल में टेस्ट में सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी जिन्होंने दोहरा शतक लगाया है...

Shivnaraine-Chandrapual

Shivnaraine-Chandrapual

Oldest Players with Test Double Hundred: टेस्ट फॉर्मेट खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. अगर इस फॉर्मेट में कोई खिलाड़ी अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कामयाब होता है तो वह सोने पर सुहागा होता है. हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने साल 2000 के बाद यानि पिछले 25 साल में सबसे ज्यादा उम्र में दोहरा शतक लगाया है. इस लिस्ट में बारत के सिर्फ एक खिलाड़ी का न3ाम शामिल है.

Younis Khan

1. यूनिस खान (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं. यूनिस खान ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में ओवल टेस्ट में 38 साल और 256 दिन की उम्र में दोहरा शतक लगाया था.

2. शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में कमाल किया था. चंद्रपॉल ने 38 साल 89 दिन की उम्र में दोहरा शतक लगाया था.

TRENDING NOW


3. उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा लिस्ट में शामिल होने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. ख्वाजा ने श्रीलंका के खिलाफ 2025 गाले टेस्ट में 38 साल और 42 दिन की आयु में दोहरा शतक लगाया.

Brian Lara

4. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और सर्वाकालिक महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल ब्रायन लारा ने पाकिस्तान के खिलाफ 2006 मुल्तान टेस्ट में इतिहास रचा था. लारा ने 37 साल 210 की उम्र में दोहरा शतक लगाया था.

5. सचिन तेंदुलकर (भारत)

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज हैं. सचिन ने 2010 बेंगलुरु टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से कमाल की पारी खेलते हुए शानदार दोहरा शतक लगाया था.

trending this week