×

On This Day: पांच साल पहले भारत-बांग्लादेश के बीच खेला गया था टी20 इतिहास का सबसे रोमांचक मैच

बांग्लादेश टीम के कप्तान मशरफे मोर्तजा ने बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के मैच के दौरान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। टीम इंडिया के दोनों स्टार सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। रोहित ने...

(File photo)

बांग्लादेश टीम के कप्तान मशरफे मोर्तजा ने बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के मैच के दौरान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की।


टीम इंडिया के दोनों स्टार सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। रोहित ने 18 और धवन ने 23 रनों की पारी खेली। 45 रन पर दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने सुरेश रैना के साथ मिलकर पारी संभाली।


रैना ने कोहली के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी बनाई। कोहली ने 24 गेंदो पर 24 रन जड़े। जकि रैना ने 23 गेंदो पर एक चौके और 2 छक्कों की मदद से 30 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया।

TRENDING NOW



बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने भारत के खिलाफ चार ओवर में 34 रन देकर रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के विकेट लिए। उनके अलावा अल अमीन होसेन ने भी दो विकेट लिए।


पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद मिथुन का विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश टीम को तमीम इकबाल और सब्बीर रहमान ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। आठवें ओवर में तमीम के आउट होने के बाद शाकिब अल हसन ने पारी को आगे बढ़ाया। तमीम ने 32 गेंदो पर पांच चौकों की मदद से 35 रनों की पारी खेली।


शुरुआती सफलता मिलने के बाद भारतीय गेंदाबाजों ने 10 ओवर के बाद छोटे छोटे अंतराल में विकेट निकाले। रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई वाले गेंदबाजी अटैक ने 126 रन के स्कोर तक बांग्लादेश के छह विकेट गिरा दिए थे। हालांकि मुश्फिकुर रहीम ने महमदुल्लाह के साथ पारी को संभाला।


19 ओवर तक 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना चुकी बांग्लादेश टीम 147 रन के लक्ष्य से मात्र 11 रन दूर थी। सेट बल्लेबाज मुश्फिकुर और महमदूल्लाह क्रीज पर थे। ऐसे में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आशीष नेहरा और रोहित शर्मा के साथ लंबी चर्चा के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को गेंद थमाई।


ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर महमदुल्लाह ने स्ट्राइक विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर को दी। जिन्होंने लगातार दो चौके जड़े और फिर हवा में उछल कर आने वाली जीत का जश्न मनाया लेकिन वो जीत उनके हाथ नहीं लगी।


बांग्लादेश को अगली तीन गेंदो पर मात्र 2 रन चाहिए थे। ओवर की चौथी गेंद पर मुश्फिकुर ने एक और बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन हार्दिक की धीमी गेंद की वजह से बाउंड्री पार करने में नाकामयाब रहे और मिड विकेट पर शिखर धवन ने आसान का कैच पकड़ा। अगली गेंद से पहले धोनी ने पांड्या और नेहरा के साथ एक और छोटी मीटिंग की और धवन को कवर्स पर खड़ाकर अपने सबसे शानदार फील्डर जडेजा को मिड विकेट की तरफ भेजा। कैप्टन कूल का ये कदम सफल रहा क्योंकि अगली ही गेंद पर महमदुल्लाह ने उसी दिशा में हवाई शॉट लगाया और जडेजा ने भागते हुए दाईं और डाइव लगाकर एक बेहतरीन कैच पकड़ा।


जीत से दो रन दूर बांग्लादेश टीम अगर आखिरी गेंद पर एक रन भी बना लेती तो वो टीम इंडिया को सुपर ओवर खेलने पर मजबूर कर सकते थे। लेकिन कप्तान धोनी इसके लिए पहले से तैयार थे। उन्होंने पांड्या को गेंद बल्लेबाज की रेंज से थोड़ा बाहर की तरफ करने के लिए कहा। कप्तान अपने दाएं हाथ का दस्ताना उतार बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए तैयार थी। ओवर की आखिरी गेंद पर पांड्या और धोनी ने टीम के प्लान को अच्छे से लागू किया और मुस्ताफिजुर रहमान को रन आउट कर धोनी ने भारत को एक रन से मैच जिताया।


trending this week