×

सुनील गावस्कर के बड़े रिकॉर्ड के पास पहुंचे एडेन मार्करम, चौथी पारी में सेंचुरी लगाकर खास लिस्ट में बनाई जगह

डब्ल्यूटीसी फाइनल के चौथी पारी में सेंचुरी लगाकर एडेन मार्करम सुनील गावस्कर के बड़े रिकॉर्ड के पास पहुंच गए हैं. मार्करम अभी भी 102 रन पर नाबाद क्रीज पर बने हुए हैं.

Openers With Most Century in 4th Innings: टेस्ट की चौथी पारी में रन बनाना हर बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल काम होता है. खासतौर पर ओपनिंग करने वाले बल्लेबाजों को चौथी पारी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि कई ओपनिंग बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने चौथी पारी में दमदार शतक ठोके हैं. इन्हीं चुनिंदा ओपनिंग बल्लेबाजों में एडेन मार्करम की एंट्री हो गई है. हम आपको आज उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टेस्ट की चौथी पारी मे ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाई है.

1. सुनील गावस्कर (भारत)

भारतीय टीम के महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आते हैं. अपने टेस्ट करियर में सुनील गावस्कर ने एक या दो बार नहीं बल्कि 4 बार शतक टेस्ट की चौथी पारी में लगाया था. यह बताता है कि सुनील गावस्कर तकनीकि रूप से कितने सक्षम बल्लेबाज थे.

2. ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका)

दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ का नाम है. ग्रीम स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में अब 4 शतक टेस्ट की चौथी पारी में लगाई थी.

TRENDING NOW


3. एडेन मार्करम (साउथ अफ्रीका)

इस लिस्ट में एडेन मार्करम का नाम जुड़ गया है. मार्करम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार शतक ठोककर इस लिस्ट में जगह बनाई है. यह मार्करम के टेस्ट करियर की चौथी पारी में चौथा शतक है.

Geoffrey Boycott

4. ज्योफ्री बॉयकॉट (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के पूर्व ओपनर ज्योफ्री बॉयकॉट ने भी चौथी पारी में कई बार बल्ले से कमाल किया था. ज्योफ्री ने अपने टेस्ट करियर में 3 बार चौथी पारी में शतक ठोका था.

5. गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज ने भी 3 बार चौथी पारी में शतक जमाए. उनकी पारियां न सिर्फ मैच बचाने में बल्कि जीत दिलाने में भी मददगार रहीं.

trending this week