×

इंग्लैंड दौरे पर जाएगी एमर्जिंग टीम, पंजाब किंग्स के खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

इस दौरे पर टीम नॉटिंघमशर, काउंटी की समग्र टीम (चैलेंजर्स), वॉर्सेस्टरशर और ग्लूस्टरशर सहित अन्य टीमों के खिलाफ खेलेगी

Punjab Kings

Punjab Kings

भारत और इंग्लैंड की टीम 20 जून से टेस्ट सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज खेलेगी जो चार अगस्त को खत्म होगी. भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच मुंबई की एमर्जिंग टीम भी इंग्लैंड का दौरा करेगी, इस दौरे के लिए पंजाब किंग्स के खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है.

Mumbai Cricket Association
Mumbai Cricket Association

काउंटी टीमों के खिलाफ होगा मुकाबला

एमसीए सचिव अभय हडप ने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य खिलाड़ियों के विकास में तेजी लाना, तकनीकी तथा रणनीतिक कौशल को बढ़ाने के साथ मानसिक मजबूती और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है. इस दौरे पर टीम नॉटिंघमशर, काउंटी की समग्र टीम (चैलेंजर्स), वॉर्सेस्टरशर और ग्लूस्टरशर सहित अन्य टीमों के खिलाफ खेलेगी

Suryansh Shedge
(Image credit- punjab Kings X)

सूर्यांश शेड़गे बने कप्तान

सूर्यांश शेड़गे को मुंबई की एमर्जिंग (उभरते हुए खिलाड़ियों) टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जो 28 जून से एक महीने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जायेगी. सूर्यांश शेड़गे आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आए थे.

Musheer Khan
(Image credit- X)

TRENDING NOW


मुशीर खान- अंगकृष रघुवंशी भी टीम का हिस्सा

मुंबई क्रिकेट संघ ने सोमवार बताया कि टीम में बल्लेबाजी ऑलराउंडर मुशीर खान, अंगकृष रघुवंशी और युवा स्पिनर हिमांशु सिंह भी शामिल हैं। यह टीम इंग्लैंड की विभिन्न टीमों के खिलाफ पांच दो दिवसीय मैच और चार एकदिवसीय मैच खेलेगी.

Mumbai ranji team
Mumbai ranji team

रणजी ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल

इस दौरे पर जाने वाले दल के कुछ सदस्य पहले ही रणजी ट्रॉफी में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस दल में छह सदस्यीय प्रबंधन स्टाफ भी शामिल होगा जिसमें मुंबई के पूर्व खिलाड़ी किरण पोवार मुख्य कोच और एमसीए कोषाध्यक्ष अरमान मलिक मैनेजर होंगे.

Mumbai team
Mumbai team

मुंबई की टीम

सूर्यांश शेडगे (कप्तान), वेदांत मुरकर (उप-कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आयुष वर्तक, आयुष जिमारे, हिमांशु सिंह, मनन भट्ट, मुशीर खान, निखिल गिरी, प्रग्नेश कनपिल्लेवार, प्रतीककुमार यादव, प्रेम देवकर, प्रिंस बदियानी, जैद पाटणकर, हृषिकेश गोरे, हर्षल जाधव।

trending this week