×

IPL 2025: RCB का फाइनल में पहुंचना कंफर्म! ये 5 खिलाड़ी PBKS के खिलाफ करेंगे धमाल

आरसीबी को क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दिलाने की जिम्मेदारी इन 5 सितारों पर होगी.

Top 5 Players for RCB: आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है. 29 मई को आईपीएल का पहला क्वालीफायर खेला जाएगा जिसमें पंजाब किंग्स का सामना आरसीबी से होगा. इस मुकाबले मे आरसीबी के जीत के लिए उनके फैंस लगातार दुआएं कर रहे हैं. मुकाबले से पहले हम आपको आरसीबी के उन सितारों के बारे में बताएंगे जो टीम को इस बार फाइनल में पहुंचा सकते हैं.

1. विराट कोहली

आरसीबी के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस पूरे सीजन में कमाल के फॉर्म में दिखे हैं. कोहली का बल्ला लगातार चल रहा है. उन्होंने लीग फेज के आखिरी मुकाबले में भी 54 रन की शानदार पारी खेली थी. कोहली के शानदार फॉर्म को देखते हुए फैंस को पूरी उम्मीद है कि वह इस बार क्वालीफायर में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टीम को फाइनल में पहुंचाएंगे.

Jitesh Sharma played brilliant innings for RCB

2. जितेश शर्मा

जितेश शर्मा ने आईपीएल के लीग फेज में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. जितेश ने आरसीबी के लिए शानदार फिनिशर का रोल निभाया था. उन्होंने अकेले दम पर 85 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. पंजाब किंग्स के खिलाफ भी जितेश अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे और टीम को फाइनल का टिकट दिलाना चाहेंगे.

TRENDING NOW


3. जोश हेजलवुड

आरसीबी के लिए पहले क्वालीफायर में तुरुप का इक्का जोश हेजलवुड बन सकते हैं. हेजलवुड इंजरी की वजह से पिछले कुछ मुकाबले से बाहर रहे हैं. हालांकि हेजलवुड अब क्वालीफायर से वापसी करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में उनका वापस आना आरसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी है. वह टीम के लिए क्वालीफायर में मैच विनर बन सकते हैं.

Suyash Sharma

4. सुयश शर्मा

सुयश शर्मा इस सीजन आरसीबी के लिए एक इंपैक्ट प्लेयर के रहे हैं. उन्होंने कई मुकाबलों में आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई है. सुयश की तारीफ विराट कोहली भी कर चुके हैं. ऐसे में सुयश क्वालीफायर 1 में भी आरसीबी की जीत का अहम हिस्सा बन सकते हैं.

romario shepherd

5. रोमारियो शेफर्ड

रोमारियो शेफर्ड ने आरसीबी के लिए एक मैच में गजब का तूफान मचाया था. शेफर्ड का बल्ला जमकर चलता है और वह गेंद से भी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. शेफर्ड आरसीबी के लिए मैच में बड़े विनर बन सकते हैं.

trending this week