×

फोटो गैलरी: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, आईपीएल 2017, मैच 1

पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 35 रन से हरा दिया।

सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को उद्घाटन समारोह के दौरान सम्मानित किया गया © AFP


उद्घाटन समारोह के दौरान डेविड वॉर्नर ने स्मृति चिन्ह विराट कोहली को दिया © AFP


अनिकेत चौधरी(सबसे बाईं ओर) को डेविड वॉर्नर का विकेट लेने पर बधाई देते कप्तान शेन वॉटसन © AFP

TRENDING NOW



शिखर धवन ने 40 रन बनाए और एसआरएच को अच्छी शुरुआत दी © AFP


मोइसेस हेनरिक्स ने 37 गेंदों में 52 रन बनाए © AFP


अर्धशतक बनाने के बाद बैट उठाकर अभिवादन करते हुए युवराज सिंह © AFP


दीपक हुड्डा ने अपने ओवर की चौथी ही गेंद पर क्रिस गेल का विकेट लिया © AFP


trending this week