×

IPL में 1500 से ज्यादा रन और 100 प्लस विकेट लेने वाले प्लेयर्स, टॉप-5 में दो भारतीय

IPL में 1500 से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में भारत और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का दबदबा है.

Axar patel

(Image credit-X)

Players with 1500 plus runs and 100 plus wickets in ipl: आईपीएल में ऑलराउंडर्स का जलवा रहा है. रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल के अलावा आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ी ने कई मैचों में अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई है. आईपीएल के इतिहास नें 1500 से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर्स की लिस्ट

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

01. रविंद्र जडेजा

भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस लिस्ट में टॉप पर हैं. रविंद्र जडेजा के नाम 2959 रन हैं. वहीं उन्होंने 160 विकेट भी चटकाए हैं. जडेजा का बैटिंग स्ट्राइक रेट 130 का है, वहीं उन्होंने 7.60 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है.

Andre-Russell Kolkata-Knight-Riders-bowling
Andre-Russell Kolkata-Knight-Riders-bowling

02. आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. आंद्रे रसेल के नाम आईपीएल में 2684 रन हैं, जो उन्होंने 175 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 9.40 की इकोनॉमी से 115 विकेट लिए हैं.

Axar Patel
Axar Patel

TRENDING NOW


03. अक्षर पटेल

भारत के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. अक्षर पटेल ने आईपीएल में 131 की स्ट्राइक रेट से 1653 रन बनाए हैं, वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 7.3 की इकोनॉमी से 131 विकेट अपने नाम किए हैं.

Dwayne Bravo
Dwayne Bravo

04. ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. ड्वेन ब्रावो ने 130 की स्ट्राइक रेट से 1560 रन बनाए हैं, वहीं उन्होंने 8.40 की इकोनॉमी से 183 विकेट चटकाए हैं.

Sunil Narine
Sunil Narine

05. सुनील नरेन

वेस्टइंडीज के सुनील नरेन का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. सुनील नरेन ने आईपीएल में 166 की स्ट्राइक रेट से 1534 रन बनाए हैं, वहीं उन्होंने 6.70 की इकोनॉमी से 180 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

trending this week