×

फैन ने दी अश्विन को CSK छोड़ने की सलाह, गेंदबाज ने दिया ऐसा जवाब की ट्रोल करने वाले की बोलती हुई बंद

आर अश्विन ने एक फैन को करारा जवाब दिया है. फैन ने अश्विन से सीएसके छोड़ने की अपील की थी.

Ravichandran Ashwin

R Ashwin Blunt Reply to Troller: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज फिरकी गेंदबाज आर अश्विन हाल ही में आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे. हालांकि अश्विन के लिए आईपीएल कुछ खास नहीं गया. अश्विन का प्रदर्शन काफी साधारन रहा. अश्विन के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स का भी प्रदर्शन काफी खराब रहा.

चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन से फैंस काफी आहत हुए. हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के एक फैन ने आश्विन को ट्रोल करने की कोशिश की. उन्होंने अश्विन को कुछ ऐसा कहा जिसे देख अश्विन बुरी तरह भड़क गए और उन्होंने करारा जवाब भी दिया.

Ravichandran Ashwin

सोशल मीडिया पर एक ट्रोलर ने अश्विन को लेकर लिखा, ‘हेलो प्रिय अश्विन, आपको बहुत सारा प्यार, प्लीज आप मेरी सीएसके फैमिली को छोड़ दे.’ अश्विन फैन के इस लाइन को पढ़ते ही गुस्से में आ गए हालांकि उन्होंने बहुत शालीनता से इस फैन को जवाब दिया.

TRENDING NOW


रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैने CSK के साथ ट्राफी जीती है,प्लेऑफ में जगह बनाई है. जब ऐसी टीम संघर्ष करती है,तो मुझे भी दुख होता है. इस बार मैने खुद को रोते हुए पाया है,क्योंकि मुझे पता है कि हम इससे बाहर निकल सकते हैं. मै पूरी कोशिश करूंगा कि हम वापसी करे.’

अश्विन ने आगे कहा, ‘मैंने समझता हूं कि फैंस को अपनी टीम के लिए बहुत प्यार होता है लेकिन आलोचना करते वक्त उनका तरीका भी सही होना चाहिए. मेरे दिल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उतना ही प्यार है जितना उनके या शायद उससे भी ज्यादा.’

CSK

अश्विन का यह जवाब ट्रोलर के लिए कड़ा जवाब है. यह बताता है कि अश्विन के अंदर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कितना प्यार है. यह सीजन अश्विन के लिए भले ही ज्यादा अच्छा ना गया हो लेकिन वह अगले सीजन में इस फ्रेंचाइजी के साथ कमाल कर सकते हैं.

trending this week