×

ENG vs IND: लीड्स में शतक जड़ अपने गुरु धोनी को पीछे छोड़ गए ऋषभ पंत, बन गए नंबर 1

लीड्स टेस्ट में शतक जड़कर ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है. पंत ने इस खास रेस में धोनी को पछाड़ दिया है. वह सबसे आगे निकल गए हैं.

Rishabh Pant

Rishabh Pant Break MS Dhoni Record: भारतीय टीम का लीड्स में दमदार बल्लेबाजी जारी है. मैच के दूसरे दिन भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दमदार शतक जड़ा है. पंत ने शतक जड़ अपने गुरु और भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है.

Rishabh pant record

धोनी से आगे निकले पंत

दरअसल, ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट इतिहास में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. यहां जानिए भारत के लिए बतौर विकेटकीप बल्लेबाज सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में.

Pant

पंत ने ठोकी सातवीं टेस्ट सेंचुरी

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट में अपने टेस्ट करियर की सातवीं सेंचुरी ठोकी है. पंत ने अपने करियर के 43वें मैच में शतक ठोका है.

TRENDING NOW


महेंद्र सिंह धोनी

ऋषभ पंत से पहले भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है. धोनी ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपने करियर में 90 टेस्ट मैच खेले. इसमें उनके बल्ले से 6 सेंचुरी आई थी. धोनी ने अपने करियर में 4876 रन बनाए थे.

ऋद्धिमान साहा

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 सेंचुरी जड़ी थी.

पंत निकले सबसे आगे

इस लिस्ट में पंत सबसे आगे निकल गए हैं. पंत का बल्ला जिस अंदाज में चल रहा है. उसे देखते हुए यह बात तो साफ है कि आने वाले समय में उनके बल्ले से कई बड़े शतक आने वाले हैं.

trending this week